EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Operation Sindoor: ‘भारत की ढाल…’, ऑपरेशन सिंदूर पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, दुनिया को बताई देश की शक्ति


Sachin Tendulkar on Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब भारत ने पाकिस्तान के ऊपर सैन्य कार्रवाई की है. पहलगाम में 22 अप्रैल को 25 निहत्थे मासूम भारतीय और 1 नेपाली पर्यटक को नाम पूछकर गोली मार दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश भरा हुआ था. भारत सरकार ने इस घटना के जवाब में कार्रवाई का प्रण लिया था और 7 मई को रात (सुबह 2 बजे के लगभग) 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला कर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है. महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलतापूर्वक कार्रवाई के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि भारत की असली ढाल उसके लोग हैं.

सचिन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद एक सशक्त संदेश साझा करते हुए लिखा, “एकता में निर्भयता, शक्ति में असीमता. भारत की ढाल उसके लोग हैं. इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. हम एक टीम हैं! जय हिंद #OperationSindoor”

सचिन तेंदुलकर आतंकवाद के खिलाफ हमेशा मुखर रहे हैं. उनका एक ऐतिहासिक बयान 26/11 मुंबई हमलों के बाद चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में शतक (103*) लगाने के बाद भी आया था. उस मैच में भारत ने 387 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था. मैच के बाद उन्होंने कहा था उनके नजरिए से यह हमला भारत पर हुआ था और यह हर भारतीय को तकलीफ देनी चाहिए, सिर्फ मुंबई के लोगों को नहीं. यह शतक उन सभी लोगों को समर्पित है जिन्होंने इतने भयानक हालात देखे हैं. गौरतलब है कि सचिन को 2010 में भारतीय वायुसेना (IAF) में ग्रुप कैप्टन की मानद उपाधि भी दी गई थी.

जहां तक ‘ऑपरेशन सिंदूर’की बात है, तो बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओके) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर उन्हें ध्वस्त किया. (India Air Strike Pakistan) इनमें पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरिदके, सरजल और मेहमूना जोया सहित चार स्थानों और पीओके के पांच आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. यह ऑपरेशन भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना द्वारा समन्वयित रूप से किया गया था. इसका लक्ष्य जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के उन शीर्ष आतंकियों को निशाना बनाना था जो भारत में आतंकी गतिविधियों को प्रायोजित करते हैं. यह पाकिस्तान की निर्विवाद सीमा में भारत की अब तक की सबसे गहरी सैन्य कार्रवाई थी, जो 1971 के बाद पहली बार हुई है.

एक ही मैच में विराट कोहली चौथे स्थान पर खिसके, गुजरात के बल्लेबाज हाथ धोकर पड़े पीछे

जीत की राह में रोड़ा थे अंपायर! GT vs MI मैच में भड़क उठे आशीष नेहरा, तेवतिया ने भी दिखाए तेवर

हार्दिक-सूर्या और चहर का ब्लंडर मुंबई को पड़ा भारी, आखिरी गेंद पर गलती से जीता गुजरात, Video