EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: हार-जीत के बाद हार्दिक पांड्या एंड टीम और आशीष नेहरा पर जुर्माना, BCCI ने इस वजह से दिया दंड



IPL 2025 Hardik Pandy and Ashish Nehra Fined in GT vs MI: आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला हुआ. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस जीत के साथ जीटी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. हालांकि जीत की खुमारी गुजरात के लिए भी नुकसानदेह रही, तो मुंबई इंडियंस को हार के बाद दोहरा झटका लगा. मैच में धीमी ओवर गति के कारण एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है. उनके साथ ही गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा पर भी जुर्माना ठोका गया है. लीग की आधिकारिक वेबसाइट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. यह इस सीजन में उनकी टीम का ओवर-रेट से जुड़ा दूसरा अपराध था, जिसके चलते हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा. 

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, “मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 56 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है. चूंकि यह इस सीजन में उनकी टीम का दूसरा अपराध था, इसलिए पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. प्लेइंग इलेवन के अन्य सदस्यों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर और कन्कशन सब्स्टीट्यूट भी शामिल हैं, उन पर भी 6 लाख रुपये या उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है.”

गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा पर भी आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है. उन्होंने लेवल 1 के अपराध (अनुच्छेद 2.20- खेल भावना के विपरीत व्यवहार) को स्वीकार किया और मैच रेफरी के निर्णय को मान लिया. लेवल 1 के उल्लंघनों में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है.

GT vs MI मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें तो, गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात जब बैटिंंग करने उतरी, तो बारिश ने दो बार खलल डाला, जिसकी वजह से डीएलएस मेथड की वजह से 19 ओवर में 147 रन का लक्ष्य तय किया गया. अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी, जिसे राहुल तेवतिया (11*) और जेराल्ड कोएट्ज़ी (12) और अरशद खान (1*) ने आखिरी गेंद तक संघर्ष करते हुए गुजरात को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंकों पर अंकतालिका में शीर्ष पर है. जबकि मुंबई इंडियंस 7 जीत और 5 हार के साथ 14 अंकों पर चौथे स्थान पर है. उनकी छह मैचों की जीत की लय टूट गई. अब उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अगले दो मैच में जीत की आवश्यकता होगी. 

‘भारत की ढाल…’, ऑपरेशन सिंदूर पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, दुनिया को बताई देश की शक्ति

एक ही मैच में विराट कोहली चौथे स्थान पर खिसके, गुजरात के बल्लेबाज हाथ धोकर पड़े पीछे

जीत की राह में रोड़ा थे अंपायर! GT vs MI मैच में भड़क उठे आशीष नेहरा, तेवतिया ने भी दिखाए तेवर