EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: CSK के खिलाफ मैच के लिए KKR का बड़ा फैसला, महिलाओं के सम्मान में करेगी यह पहल



IPL 2025 CSK vs KKR: आईपीएल 2025 के बेहद अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स बुधवार 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी. इस मैच में केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें दांव पर होंगी. केकेआर फिलहाल 11 मैचों में 5 जीत के साथ छठवें स्थान पर है, अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस अहम मैच में अपनी शोहोशी रानी पहल को जारी रखने का फैसला किया है. केकेआर की सामाजिक सरोकार और आम जिंदगी की नायिकाओं को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता के तहत यह पहल आईपीएल 2025 सीजन में भी जारी रहेगी. यह अनोखी पहल उन महिलाओं को सम्मानित करती है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अद्भुत साहस, हिम्मत और दृढ़ संकल्प दिखाया है.

7 मई को ईडन गार्डन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में KKR की यह पहल खास तरीके से पेश की जाएगी. KKR की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अभियान के तहत 40 शाहोशी रानियों को टीम की प्रैक्टिस सेशन में आमंत्रित किया गया है, जहां वे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिलेंगी और टीम की सह-मालिक जूही चावला के साथ भी वक्त बिताएंगी.

इस मुहिम को और व्यापक बनाने के लिए KKR की प्रैक्टिस जर्सी पर ‘शाहोशी रानी’ का लोगो प्रमुखता से दिखेगा. इसके साथ ही हर खिलाड़ी और स्टाफ के पीछे एक-एक शाहोशी रानी का नाम लिखा होगा, जो उनके प्रति सम्मान का प्रतीक होगा. टीम इस इवेंट के खास पलों को रिकॉर्ड भी करेगी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साझा करेगी, ताकि इन महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाया जा सके.

जूही चावला ने इस पहल पर कहा, “शाहोशी रानी केवल एक अभियान नहीं, बल्कि असली हिम्मत का उत्सव है. ये महिलाएं हमारे लिए प्रेरणा हैं और हम उन्हें अपने मंच पर जगह देकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.” यह पहल KKR की कई सामुदायिक पहलों में से एक है, जो खेल के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और प्रेरणादायक आवाज़ों को सामने लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

हार-जीत के बाद हार्दिक पांड्या एंड टीम और आशीष नेहरा पर जुर्माना, BCCI ने इस वजह से दिया दंड

‘भारत की ढाल…’, ऑपरेशन सिंदूर पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, दुनिया को बताई देश की शक्ति

एक ही मैच में विराट कोहली चौथे स्थान पर खिसके, गुजरात के बल्लेबाज हाथ धोकर पड़े पीछे