Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कोच गंभीर ने एक दिन पहले दिया था ऐसा बयान
Rohit Sharma Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि वो वनडे क्रिकेट में अब भी नजर आएंगे. टी20 अंतरराष्ट्रीय से रोहित शर्मा ने पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी.
Team India skipper Rohit Sharma announces retirement from Test Cricket.
“…It’s been an absolute honour to represent my country in whites. Thank you for all the love and support over the years. I will continue to represent India in the ODI format.”
(Pic: Rohit… pic.twitter.com/06HcwAOL0i
— ANI (@ANI) May 7, 2025
संन्यास की घोषणा करते ही भावुक हुए रोहित शर्मा
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए रोहित शर्मा ने भावुक संदेश दिया है. उन्होंने कहा, “सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.”
रोहित और कोहली के भविष्य पर कोच गंभीर ने दिया था बड़ा बयान
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “जब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तब तक उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए.” उन्होंने हालांकि साथ ही दावा किया कि इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए इन दो सीनियर बल्लेबाजों को चुना जाए या नहीं यह तय करने में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी.
टेस्ट टीम से कप्तानी छिनने का सता रहा था भय
इंग्लैंड में टेस्ट कप्तान के रूप में 38 वर्षीय रोहित के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. ऐसी खबर थी कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा की जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को बनाया जा सकता है. रोहित शर्मा और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर जब कोच गौतम गंभीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “सबसे पहली बात, कोच का काम टीम का चयन करना नहीं है. चयन करना चयनकर्ताओं का काम है. कोच केवल उन 11 खिलाड़ियों का चयन करता है जो मैच खेलेंगे. ना तो मेरे से पहले कोचिंग करने वाले चयनकर्ता थे और ना ही मैं चयनकर्ता हूं.” “जब तक वे (रोहित और कोहली) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तब तक उन्हें टीम का हिस्सा होना चाहिए. आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खेलना बंद करते हैं, यह आपका व्यक्तिगत फैसला है.”
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में 12 साल का सफर समाप्त
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में 12 साल का सफर समाप्त हो गया है. रोहित ने 6 नवंबर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में शतक जड़ रोहित ने तहका मचा दिया था. रोहित ने उस मुकाबले में 177 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी पारी में रोहित ने 23 चौके और 1 छक्का भी जमाया था. डेब्यू मैच में रोहित शर्मा को मैन ऑफ दी मैच भी मिला था.
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 116 पारियों में 12 शतक, 18 अर्धशतक और एक दोहरे शतक की बदौलत 4302 रन बनाया है. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 212 रन है. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए हैं. रोहित ने 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था.