EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तीसरी सबसे तेज सेंचुरी, जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास, द. अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार पारी से मचाया तहलका



IND W vs SA W Jemimah Rodrigues Record Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में शानदार शतक जमाया. 7 मई, बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में  खेले गए मैच में जेमिमा ने सिर्फ 89 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसकी बदौलत भारत को एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ने में मदद मिली. यह जेमिमा का दूसरा शतक है. अपने दूसरे वनडे शतक का जश्न शानदार अंदाज में बैट को गिटार की तरह बजाकर जश्न मनाया. जेमिमा ने 101 गेंदों पर 123 रन की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया, जिसकी बदौलत भारत ने 50 ओवर में 337 रन स्कोर बोर्ड पर दर्ज किए. 

शतक पूरा करने के बाद, जेमिमा ने अपना हेलमेट उतारा और ड्रेसिंग रूम की तरफ़ उड़ते हुए किस किया. इसके बाद उन्होंने गिटार की तरह अपना बल्ला थामा और जश्न मनाया. 2025 में यह दूसरी बार था जब जेमिमा ने जश्न मनाया, इससे पहले जनवरी में राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक बनाया था, तब भी उन्होंने इसी तरह जश्न मनाया था. 

इस शतक के साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक से अधिक शतक लगाने वाली सातवीं भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना 10 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं, इसके बाद मिताली राज ने 7, हरमनप्रीत कौर ने 6, पूनम राउत ने 3, जबकि जया शर्मा, थिरुश कामिनी और अब जेमिमाह रोड्रिग्स ने 2-2 शतक लगाए हैं. 

जेमिमा के शतक के कुछ अन्य रिकॉर्ड

जेमिमा का शतक कुछ अन्य मायनों में भी खास रहा है. उनका शतक भारतीय महिला क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज वनडे शतक है. स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ 2025 में मात्र 70 गेंदों में, हरमनप्रीत कौर ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में और जेमिमाह रोड्रिग्स ने 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 89 गेंदों में शतक जड़कर तेज शतकों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है, उनसे पहले स्मृति मंधाना ने 2018 में 136 रन बनाए थे.  

भारत बनाम द. अफ्रीका मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें तो प्रतीक रावल, हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत कौर के सस्ते में आउट हो गईं. इसके बाद जेमिमा भारत को मुश्किल दौर से बाहर होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरीं. भारत 18 रन पर 2 विकेट खोकर और बाद में 50 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था, तभी जेमिमाह ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर टीम में वापसी की. इस जोड़ी ने 88 रन की साझेदारी करके भारत को उबारा, लेकिन स्मृति 63 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हो गईं.

जेमिमाह ने शानदार बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया. इसके बाद उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ 122 रनों की साझेदारी की. दीप्ति ने भी 84 गेंदों में 93 रनों की पारी खेलकर शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई. जेमिमाह 43वें ओवर में मासाबाता क्लास का शिकार बनीं. अंत में दीप्ति ने ऋचा घोष (12 गेंदों में 20 रन) के साथ मिलकर 50 ओवरों में 337 रन बनाए दिया. यह महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है.

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को भी कुछ शुरुआती झटके लगे. लेकिन खबर लिखे जाने तक उसने 30 ओवर में 160 रन बना लिए हैं.  

IPL 2025 पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बड़ा असर, एयरपोर्ट हुए बंद, इन टीमों के मैचों पर संकट

CSK के खिलाफ मैच के लिए KKR का बड़ा फैसला, महिलाओं के सम्मान में करेगी यह पहल

हार-जीत के बाद हार्दिक पांड्या एंड टीम और आशीष नेहरा पर जुर्माना, BCCI ने इस वजह से दिया दंड