IPL 2025 Virat Kohli in Purple Cap Race: आईपीएल 2025 का 56वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मौसम से प्रभावित इस मैच में बारिश के कारण दो बार खलल पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 155 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मैच जीता. इस मैच में गुजरात की ओर से दो बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. मुश्किल पिच पर जोस बटलर ने 30 रन बनाए. जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 43 रन की पारी खेली, हालांकि गुजरात के इन फॉर्म ओपनर साईं सुदर्शन का बल्ला नहीं चल पाया, लेकिन इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप की रेस में उन्होंने विराट कोहली को काफी पीछे कर दिया है. इसी मैच में सूर्यकुमार ने शानदार प्रदर्शन करते इन सभी को पीछे करते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया.
1. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में लगातार बारहवीं बार 25 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया. 23 बाल पर 35 रन बनाकर सूर्यकुमार ने आईपीएल (IPL 2025) में अब तक पूरे 510 रन बना लिए है. पिछले बारह खेलों में सूर्यकुमार ने लगातार 25 से ऊपर रन बनाए हैं, यह भी एक नया रिकॉर्ड है.
2. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) आ गए हैं. उन्होंने इस मैच में केवल 5 रन बनाए. हालंकि सुदर्शन ज्यादा रन नहीं मार पाए फिर भी 509 रन के साथ सुदर्शन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

3. विराट को पीछे करने में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी शामिल हैं. उन्होंने कल के मैच में 43 रन बनाए, इस कारण से ऑरेंज कप की रेस में वह तीसरे नंबर पर आ पहुंचे है. हालांकि गिल अपनी अर्धशतक पूरी नहीं कर पाए पर उनकी शानदार कप्तानी ने गुजरात को मैच जिता दिया. शुभमन ने अब तक IPL में 508 रन बनाए है.

4. एक ही दिन में विराट कोहली (Virat Kohli) खिसककर चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अब तक IPL 2025 में 505 रन बनाए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. आरसीबी का आखिरी मैच चेन्नई के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में था. उस मैच में 33 गेंदों में 62 रन बनाकर विराट ने ऑरेंज कैप की रेस में अपना नाम टॉप पर किया था. पर कल के मैच ने पूरा पासा पलट दिया. एक ही मैच में तीन बल्लेबाजओं ने कींग कोहली को टॉप से चौथे स्थान पर धकेल दिया है.

5. इस लिस्ट में पांचवां नाम जोस बटलर (Jos Buttler) का है और वे भी विराट से काफी पीछे नहीं हैं. उन्होंने MI vs GT मैच में अपनी 30 रन की पारी की खेली. इसकी बदौलत आईपीएल 2025 के इस सीजन में वे कुल 500 रन बना चुके हैं. यह भी पहली बार हुआ है कि किसी एक टीम के तीन बल्लेबाजों ने 500 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हो.

GT vs MI मैच का हाल
वहीं मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच इस मैच की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाए. गुजरात ने इस आसान से लग रहे लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, हालांकि बारिश के कारण मैच दो बार बाधित हो गया. आखिरी बार जब मैच को रोका गया, तब टाइटंस ने 18 ओवर में 132 रन बनाए थे.
जब बारिश रुकी, तो डीएलएस मेथड की सहायता ली गई और टारगेट 155 से घटाकर 147 रन कर दिया गया. हालांकि और गेंदें मिली केवल 6. यानी 19वें ओवर में गुजरात को 15 रन बनाने थे, जिसे राहुल तेवतिया, जेराल्ड कोएट्जी और अरशद खान ने मिलकर जिता दिया.
इनपुट- ऋषिका पोद्दार
जीत की राह में रोड़ा थे अंपायर! GT vs MI मैच में भड़क उठे आशीष नेहरा, तेवतिया ने भी दिखाए तेवर
हार्दिक-सूर्या और चहर का ब्लंडर मुंबई को पड़ा भारी, आखिरी गेंद पर गलती से जीता गुजरात, Video
ऋषभ पंत नहीं, इन्हें IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी होना चाहिए, आकाश चोपड़ा ने बताया