EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

विराट कोहली को सबसे ज्यादा डर कब लगा था? पाकिस्तान को लेकर खुद किया बड़ा खुलासा



Virat Kohli News: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी डर लगता है. जानकार हैरान हो गए न आप. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला प्रदर्शन याद किया, जो 2009 में दक्षिण अफ़्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दौरान हुआ था. 36 वर्षीय बल्लेबाज ने खुलासा किया कि वह उस समय अपने करियर को लेकर डरे हुए थे, क्योंकि वह उस हाई-ऑक्टेन मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे थे. उस मुकाबले में भारत हार गया था. इसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि क्या वह इस स्तर पर सफल हो पाएंगे. जो लोग नहीं जानते, कोहली टूर्नामेंट के लिए शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह की उंगली में चोट लगने के बाद उन्हें दक्षिण अफ़्रीका में टीम में शामिल होने के लिए अंतिम समय में बुलाया गया था. When was Virat Kohli most scared himself made a big revelation about Pakistan

श्रीलंका सीरीज में कोहली ने किया था डेब्यू

आरसीबी पॉडकास्ट के नवीनतम एपिसोड में बोलते हुए कोहली ने कहा, ‘मैंने श्रीलंका में अपनी पहली सीरीज खेली और फिर मुझे कुछ समय के लिए टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि मैं सचिन पाजी की जगह टीम में आया था, जिन्हें चोट लग गई थी. फिर जब वह वापस आए, तो मेरे लिए कोई जगह नहीं बची थी. इसलिए मुझे फिर से अपने मौके का इंतजार करना पड़ा. फिर दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी 2009 आई. युवी पाजी को उंगली में चोट लग गई, मुझे लगता है कि उन्हें फ्रैक्चर या कुछ और हुआ था और फिर उन्होंने मुझे बुलाया. वे मुझसे कहते थे, अपना सूटकेस अपने पास रखो, अपने कपड़े पैक करके रखो और अपना पासपोर्ट हमेशा अपने पास रखो. मैं हमेशा स्टैंडबाय रहता था, इसलिए उन्होंने मुझे बुलाया. मैं वास्तव में बैंगलोर में था. उन्होंने मुझे तुरंत उड़ान भरने के लिए कहा.’

शाहीद अफरीदी ने कोहली को किया था आउट

कोहली शाहिद अफरीदी की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में आउट हुए थे. कोहली ने बताया कि उस रात उन्हें नींद नहीं आई, उन्हें डर था कि कहीं उनका भारतीय करियर खत्म न हो जाए. कोहली ने कहा, ‘इसलिए जब मैं वहां गया, तो मैंने जो अगला मैच खेला वह तीन दिन बाद पाकिस्तान के साथ था. वह मेरा पहला भारत-पाकिस्तान मैच था. मुझे लगता है कि मैंने लगभग 16 रन बनाए थे. मैंने सेंचुरियन में शाहिद अफरीदी की गेंद पर सीधा छक्का मारने की कोशिश की और मैं पकड़ा गया. हम वह मैच हार गए. यह मैच का एक महत्वपूर्ण क्षण था और उस पूरी पारी के दौरान मेरा दिल बहुत तेजी से धड़क रहा था.’

पाकिस्तान से हार के बाद रातभर नहीं आई निंद

उन्होंने कहा, ‘मैं चार दिनों के भीतर हुई हर घटना को समझ नहीं पाया और मुझे याद है कि हम उस गेम में हार गए थे क्योंकि यह एक बड़ी हार थी. मैं सो नहीं पाया. मैं सुबह पांच बजे तक जागता रहा और छत को घूरता रहा. मैं सोच रहा था, ‘यही है.’ मुझे एक साल बाद बुलाया गया है और मैंने इसे गड़बड़ कर दिया है. मुझे नहीं पता कि यह कैसे आकार लेगा. मेरे पास ऐसे कई पल थे जब मुझे वास्तव में खुद पर संदेह हुआ और मुझे फिर से खुद को फिर से संगठित करना पड़ा और धीरे-धीरे फिर से तैयार होने का तरीका खोजना पड़ा. बस इस बात पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी पड़ी कि मेरे सामने क्या है और कितने समय में क्या गलत हो सकता है.’

ये भी पढ़ें…

टीम इंडिया, आरसीबी सबकी कप्तानी छोड़ दी… विराट ने आखिर ऐसा क्यों किया था? खुद किया खुलासा

तिलक वर्मा और विजय देवरकोंडा में लगी शर्त, दांव पर लगी मुंबई की जर्सी, फिर जो हुआ…

IPL 2025 की धोखाधड़ी और घोटालेबाज टीम, कप्तान- ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर और इशान किशन जैसे खिलाड़ी बने हिस्सा