INDIA PAKISTAN Tension: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मंगलवार को पहलगाम आतंकी (Pahalgam Terror Attack) हमले के बाद एशिया कप और आईसीसी इवेंट (ICC Events) सहित किसी भी मंच पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों को पूरी तरह से रोकने का आह्वान किया है. एबीपी के एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा कि राष्ट्रीय टीम को सीमा पार आतंकवाद खत्म होने तक कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के साथ नहीं खेलना चाहिए. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत ने 2007 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ पूरी सीरीज नहीं खेली है. गंभीर ने कहा कि वे केवल मल्टी-टीम इवेंट में एक-दूसरे के साथ खेलते हैं और इसे भी बंद कर देना चाहिए. वर्तमान माहौल में भारत-पाक क्रिकेट के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, ‘इसका मेरा निजी जवाब बिल्कुल ‘नहीं’ है. जब तक यह सब (सीमा पार आतंकवाद) बंद नहीं होता, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए.’ Team India to not play with Pakistan even in ICC events Gautam Gambhir’s clear message
22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम कस्बे में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गये थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इस वीभत्स घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध कई कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में एकमात्र स्थलीय सीमा क्रॉसिंग को बंद करना तथा हमले के सीमापार संबंधों के मद्देनजर राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है. गंभीर ने कहा, ‘अंततः यह सरकार का फैसला है कि हम उनके साथ खेलें या नहीं. मैंने पहले भी कहा है कि कोई भी क्रिकेट मैच या बॉलीवुड या कोई भी अन्य बातचीत भारतीय सैनिकों और भारतीय नागरिकों के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है.’
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
गंभीर ने पूरा फैसला बीसीसीआई और सरकार पर छोड़ा
गंभीर ने कहा, ‘मैच होते रहेंगे, फिल्में बनती रहेंगी, गायक प्रस्तुति देते रहेंगे, लेकिन अपने परिवार के किसी प्रियजन को खोने से बड़ा दुख और कुछ नहीं होता.’ इस साल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच या अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप के बारे में विशेष रूप से पूछे जाने पर गंभीर ने बीसीसीआई और सरकार पर जिम्मेदारी डाल दी. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे ऊपर नहीं है, यह बीसीसीआई और उससे भी महत्वपूर्ण रूप से सरकार पर निर्भर है कि वह तय करे कि हमें उनके साथ खेलना चाहिए या नहीं. वे जो भी निर्णय लें, हमें उससे पूरी तरह सहमत होना चाहिए और उसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.’
चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था भारत ने
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने सभी मैच दुबई में खेले थे, मेजबान देश पाकिस्तान में नहीं. बीसीसीआई, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच हुए समझौते के अनुसार, आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत-पाकिस्तान के सभी मैच 2027 तक तटस्थ देश में खेले जाएंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इतने बड़े आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध कैसे रहते हैं और आईसीसी एक पूरे मुद्दे से कैसे निपटता है, जबकि आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ही हैं.
ये भी पढ़ें…
टीम इंडिया, आरसीबी सबकी कप्तानी छोड़ दी… विराट ने आखिर ऐसा क्यों किया था? खुद किया खुलासा
तिलक वर्मा और विजय देवरकोंडा में लगी शर्त, दांव पर लगी मुंबई की जर्सी, फिर जो हुआ…
IPL 2025 की धोखाधड़ी और घोटालेबाज टीम, कप्तान- ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर और इशान किशन जैसे खिलाड़ी बने हिस्सा