IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में लीग मुकाबला अपने चरम पर है और टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ लगी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. लीग के कुल 70 मुकाबलों में से 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अंक तालिका में टॉप पर है. इन सब के बीच आपको पता है कि आईपीएल मैच से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को कितनी कमाई होती है? आपको जानकर हैरानी होगी कि एक मैच से बीसीसीआई (BCCI) इतना पैसा कमाता है, जितना किसी बॉलीवुड फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं होता. forget the earnings of Jaat and Raid 2 BCCI earns so much money from one IPL match
जाट और रेड-2 ने अब तक की इतनी कमाई
हाल ही रिलीज हुई दो फिल्में जाट और रेड-2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई की नई परिभाषा गढ़ रही है. दोनों ही फिल्मों के बीच ज्यादा कमाई करने की होड़ लगी है. सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी, जबकि अजय देवगन की रेड-2 एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जाट की कमाई अब फीकी पड़ गई है, इस फिल्म ने अब तक करीब 80 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड-2 ने 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Picture perfect 📸 😌
Which celebration have you tried to copy? 🤔#TATAIPL pic.twitter.com/Ke94AqlKVF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2025
एक IPL मैच से इतना कमाता है BCCI
साल 2022 में बीसीसीआई ने अगले पांच सालों के लिए अपने मीडिया राइटर्स बेचे, जिससे बीसीसीआई को 48,390 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 2023 से 2027 के मीडिया राइट्स इस चक्र में शामिल हैं, जिसमें कुल 410 मुकाबले खेले जाएंगे. इस हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो बीसीसीआई को एक मैच से लगभग 118 करोड़ रुपये की कमाई होती है. जिस दिन डबल हेडर में दो मुकाबले खेले जाते हैं उस दिन बीसीसीआई को 236 करोड़ रुपये की कमाई होती है, जो किसी भी बॉलीवुड फिल्म की कमाई से अधिक है.
दुनिया का सबसे महंगा लीग है आईपीएल
2017 में बीसीसीआई ने आईपीएल के अपने मीडिया अधिकार 16,347 करोड़ रुपये में बेचे थे. देखा जाए तो बीसीसीआई को मौजूदा चक्र के लिए करीब तीन गुना ज्यादा राशि मिली है. इस डील ने बीसीसीआई को दुनिया का सबसे बड़ा खेल बोर्ड बना दिया और आईपीएल को दुनिया का सबसे महंगा लीग बना दिया. 2025 के लिए मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केवल एक खिलाड़ी ऋषभ पंत को खरीदने के लिए 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर डाली और उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.
1 आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास कितना का होता है पर्स?
आईपीएल की सभी 10 टीमों के पास कुल 1200 करोड़ रुपये का पर्स दिया गया है. रिटेंशन के बाद मेगा नीलामी के समय सभी टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपये का पर्स था. उन्होंने 558.5 करोड़ रुपये टीमों ने रिटेंशन में खर्च किए थे. इसका मतलब यह हुआ कि एक फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों की खरीद के लिए खर्च करने के लिए 120 करोड़ रुपये का पर्स था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जितने की बजट में एक बॉलीवुड फिल्म बनकर तैयार हो जाती है, उससे कहीं ज्यादा आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को खरीदने में खर्च करती है.
ये भी पढ़ें…
टीम इंडिया, आरसीबी सबकी कप्तानी छोड़ दी… विराट ने आखिर ऐसा क्यों किया था? खुद किया खुलासा
तिलक वर्मा और विजय देवरकोंडा में लगी शर्त, दांव पर लगी मुंबई की जर्सी, फिर जो हुआ…
IPL 2025 की धोखाधड़ी और घोटालेबाज टीम, कप्तान- ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर और इशान किशन जैसे खिलाड़ी बने हिस्सा