IPL 2025 की धोखाधड़ी और घोटालेबाज टीम, कप्तान- ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर और इशान किशन जैसे खिलाड़ी बने हिस्सा
IPL 2025 Frauds and Scammers Team Rishabh Pant Captain: आईसलैंड क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने सोमवार को आईपीएल 2025 को लेकर एक अजीबोगरीब पोस्ट साझा कर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी. उन्होंने इस सीजन के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आधार पर एक प्लेइंग इलेवन और एक इम्पैक्ट प्लेयर चुना और इस टीम को नाम दिया ‘आईपीएल 2025 फ्रॉड्स और स्कैमर्स टीम’. इस 12 सदस्यीय टीम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पांच, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के दो और दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं. खास बात यह रही कि आईपीएल इतिहास की तीन सबसे महंगी खरीदों में से दो महंगे खिलाड़ियों को भी शामिल किया. जिसमें वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत भी शामिल हैं. पंत को टीम का कप्तान और विकेटकीपर बनाया गया.
ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर दोनों के खराब प्रदर्शन के कारण, उन्हें आईसलैंड क्रिकेट के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा बनाई गई ‘आईपीएल 2025 फ्रॉड्स और स्कैमर्स टीम’ में शामिल किया गया है. आईसलैंड क्रिकेट का एक्स हैंडल अपने बेबाक और तंज कसने वाले पोस्ट के लिए जाना जाता है. इस IPL 2025 frauds and scammers team में पंत को टीम का कप्तान और विकेटकीपर बनाया गया है. आईसलैंड क्रिकेट ने पोस्ट में लिखा, “रेकजाविक में बारिश वाले दिन, पेश है हमारी आईपीएल 2025 फ्रॉड्स और स्कैमर्स टीम:
ओपनर- राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र
टॉप ऑर्डर- ईशान किशन , ऋषभ पंत (c & wk)
मिडिल ऑर्डर- वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन
फिनिशर- दीपक हुड्डा
गेंदबाज- आर अश्विन (स्पिनर), मथीशा पथिराना, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर नहीं- मुकेश कुमार
On a rain day in Reyjavík, we give you our IPL 2025 frauds and scammers team:
R Tripathi
R Ravindra
I Kishan
R Pant (c & wk)
V Iyer
G Maxwell
L Livingstone
D Hooda
R Ashwin
M Pathirana
M ShamiNo impact player: M Kumar
— Iceland Cricket (@icelandcricket) May 5, 2025
आईपीएल 2025 के इस सीजन में कई बड़े नाम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं. उनमें से दो प्रमुख खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer). पिछली नीलामी में ये दोनों सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल थे, जिससे फैंस की उम्मीदें भी आसमान छू रही थीं. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिकॉर्ड ₹27 करोड़ में खरीद कर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद श्रेयस अय्यर या फिल सॉल्ट जैसे खिलाड़ियों की जगह वेंकटेश अय्यर पर दांव लगाया और उन्हें ₹23.75 करोड़ में दोबारा साइन किया.
पंत और अय्यर का प्रदर्शन रहा बेहद निराशाजनक
हालांकि इन दोनों में से कोई भी अपने भारी-भरकम दाम के साथ न्याय नहीं कर सका. ऋषभ पंत इस सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों में मात्र 128 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम और औसत सिर्फ 13 रहा है. वहीं केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने भी अब तक 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है, और उनका स्ट्राइक रेट 139.22 है. दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों की टीमें भी प्लेऑफ की दौड़ में संघर्ष कर रही हैं. दोनों टीमों के 11 मैचों में 5-5 जीत हैं, लेकिन एक मैच बारिश की भेंट चढ़ने के कारण केकेआर पॉइंट्स टेबल में एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर है.
वेस्टइंडीज टीम ने किया खेल, इंग्लैंड-आयरलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किए दो धाकड़ धुरंधर
आराम करें, निकोलस पूरन को दें जिम्मेदारी, एरोन फिंच ने ऋषभ पंत को क्यों दी ऐसी सलाह
धोनी के लिए बदले नियम, क्रिकेट को हो रहा नुकसान, सुनील गावस्कर ने IPL के इस नियम को ठहराया जिम्मेदार