EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

SRH vs DC Rain Alert: हैदराबाद में भारी बारिश, मैच रुका, पैट कमिंस की धड़कने बढ़ीं



SRH vs DC Rain Alert: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच की दूसरी पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत के बाद सात विकेट पर 133 रन बनाए जिसके बाद बारिश हो गई. दिल्ली की ओर से आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41-41 रनों की पारियां खेली. सनराइजर्स की तरफ से कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो सनराइजर्स की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. इस वजह से पैट कमिंस की धड़कने बढ़ी हुई हैं. SRH vs DC Rain Alert Heavy rain in Hyderabad match stopped Pat Cummins heartbeat increased

सनराइजर्स ने की शानदार गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर फैसला किया और कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी में कहर ढाहा. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर करुण नायर को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच करा दिया. कमिंस यहीं नहीं रुके टॉप के तीन बल्लेबाजों को उन्होंने ही आउट किया और सभी का कैच किशन ने पकड़ा. किशन ने कुल चार कैच पकड़े, जो एक मैच में विकेटकीपर द्वारा पकड़े गए सबसे ज्यादा कैच हैं. एसआरएच के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया.

स्टब्स और आशुतोश शर्मा ने बचाई दिल्ली की लाज

कमिंस (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41, 36 गेंद, चार चौके) और आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की उपयोगी पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट की 66 रन की साझेदारी की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. जयदेव उनादकट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया. ईशान मलिंगा (28 रन पर एक विकेट) और हर्षल पटेल (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.

15 रन के स्कोर पर ही कमिंस ने DC को दिए 3 झटके

कमिंस ने 15 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों नायर (00) और फाफ डुप्लेसी (03) के साथ-साथ अभिषेक पोरेल (08) को भी पवेलियन भेज दिया. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (06) ने कमिंस पर चौके से खाता खोला लेकिन हर्षल पटेल की गेंद को मिड ऑफ पर सनराइजर्स के कप्तान के हाथों में खेल गए. दिल्ली की टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 26 रन ही बना सकी. मौजूदा सत्र में दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाज लोकेश राहुल भी सिर्फ 10 रन बनाने के बाद जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 29 रन हो गया. दिल्ली के रनों का अर्धशतक 11वें ओवर में पूरा हुआ.

विपराज हुए रन आउट

विपराज स्टब्स के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए. स्टब्स ने अंसारी की गेंद पर शॉट खेला और एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े. विपराज हालांकि रन के इच्छुक नहीं थे और दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए जिसके बाद विपराज ने अपने विकेट का बलिदान दिया और गेंदबाजी छोर पर रन आउट हो गए. उन्होंने 18 रन बनाए. आशुतोष ने आते ही अंसारी पर दो छक्के लगाए और फिर हर्षल पर लगातार दो चौकों के साथ 17वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. स्टब्स ने 18वें ओवर में ईशान मलिंगा पर दो चौके मारे। आशुतोष ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्का जड़ा लेकिन अंतिम ओवर में मलिंगा का शिकार बने.

ये भी पढ़ें:-

जिंदगी और मौत से जूझ रहा पिता और बेटा IPL 2025 में लगा रहा चौके-छक्के, सिंह के जज्बे की दास्तां

IPL 2025: ‘दिग्गज को फोन लगाओ, वीडियो देखो…’ फॉर्म से त्रस्त ऋषभ पंत को सहवाग की नसीहत

‘वैभव की तरह शतक मत बनाना’, आयुष म्हात्रे को कैरियर की शुरुआत में ही किसने दी ये सलाह