EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: ‘दिग्गज को फोन लगाओ, वीडियो देखो…’ फॉर्म से त्रस्त ऋषभ पंत को सहवाग की नसीहत



Virender Sehwag on Rishabh Pant Form in IPL 2025: ऋषभ पंत इस आईपीएल सीजन में बल्ले से बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. रविवार, 4 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में भी उनकी फॉर्म में कोई सुधार नहीं दिखा. 237 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत एक बार फिर संघर्ष करते नजर आए. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन पंत गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए और पूरे समय असहज दिखाई दिए. उन्होंने 17 गेंदों में केवल 18 रन बनाए और आउट हो गए. इस सीजन में 11 मैचों में यह केवल चौथा मौका था जब वह 10 रन से ज्यादा बना सके, लेकिन तब भी वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. इस खराब प्रदर्शन के बाद पंत को सहवाग ने खास सलाह दी है. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पंत को कुछ सीधी लेकिन सशक्त सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर पंत मानसिक रूप से असहज महसूस कर रहे हैं या अपने खेल को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, तो उन्हें किसी से बात करनी चाहिए. सहवाग ने यह भी सुझाव दिया कि पंत को अपने पुराने वीडियो देखने चाहिए, खासतौर पर जब वह आत्मविश्वास के साथ रन बना रहे थे. इसके अलावा उन्हें अगर सलाह लेनी है, तो फोन है अपने आइडल धोनी का नंबर घुमा लें और बात कर लें. 

वीरेंद्र सहवाग ने दिया मेंटल रीसेट का सुझाव

सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को अपने पुराने आईपीएल क्लिप देखने चाहिए, जिसमें उन्होंने रन बनाए थे, और इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा. कई बार, हम अपनी दिनचर्या भूल जाते हैं क्योंकि यह ऋषभ पंत चोट से पहले वाले से बिल्कुल अलग है. मुझे याद है कि 2006/07 में जब मैं रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था, तो मुझे भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, और फिर राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा कि मैं वापस जाऊं और उन दिनों की अपनी दिनचर्या की जांच करूं जब मैं रन बनाता था. कभी-कभी जब दिनचर्या में गड़बड़ी होती है, तो इसका असर रनों पर पड़ता है.”

उन्होंने आगे कहा, “उनके पास एक मोबाइल है, उन्हें बस फोन उठाकर किसी को कॉल करना है. अगर आपको लगता है कि आप नकारात्मक सोच रहे हैं, तो ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिनसे आप चर्चा कर सकते हैं. धोनी उनके आदर्श हैं, इसलिए उन्हें उन्हें कॉल करना चाहिए. इससे उनका मन हल्का हो जाएगा.”

आईपीएल 2025 में पंत की खराब फॉर्म जारी

कप्तान पंत के आंकड़े ही उनकी कहानी बयां करते हैं. उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 12.8 का रहा है. उनकी सर्वोच्च पारी भी 63 रन की रही है, यानी बाकी के 10 मैच में उन्होंने केवल 67 रन बनाए हैं. उनके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी संघर्ष कर रही है. पंत के अलावा मिशेल मार्श और निकोलस पूरन जैसे बड़े नाम भी नहीं चल पाए, जिससे टीम का अभियान डगमगा गया है.

PBKS के खिलाफ भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आधे रास्ते तक टीम 73/4 पर थी, हालांकि अंत में आयुष बडोनी और अब्दुल समद की पारी की बदौलत 199/7 तक ही पहुंच पाई और 37 रन से मैच हार गई. वहीं इस हार के बाद ऋषभ की टीम एलएसजी के 11 मैचों में 10 अंक हैं और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. लेकिन -0.47 के नकारात्मक नेट रन-रेट के कारण तीन जीत भी उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करने की गारंटी नहीं दे सकती. उसका अगला मुकाबला 9 मई को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ है.

इन्हें भी पढ़ें:-

‘वैभव की तरह शतक मत बनाना’, आयुष म्हात्रे को कैरियर की शुरुआत में ही किसने दी ये सलाह

‘बेबी बॉस’ वैभव से मिले दादा गांगुली, बल्लेबाजी को लेकर दी खास सलाह, बोले- अपना तरीका बदलने…

‘जिद्दी हो गए हैं ऋषभ’, अंबाती रायडू ने लगाई पंत को लताड़, बैटिंग में इस जगह सुधार की दी सलाह