PM Modi Lauds Vaibhav Suryavanshi during Khelo India Inauguration: वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा से पूरा देश दंग रह गया था, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाकर अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. केवल 14 साल की उम्र में ही उन्होंने 35 गेंद पर ही शतक लगा दिया. उन्होंने अपनी इस पारी में 11 छक्के लगाए और तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. उनकी इस पारी पर देश दुनिया से तमाम प्रतिक्रियाएं आईं. अब वैभव के इस विस्फोटक अंदाज ने देश के शीर्ष नेतृत्व को भी हैरान कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 14 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शतक जड़ने वाले ‘बिहार के बेटे’ वैभव सूर्यवंशी की अद्भुत बल्लेबाजी कौशल की तारीफ करते हुए शीर्ष स्तर पर अपनी जगह बनाने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा करने के लिए रविवार को प्रोत्साहित किया.
मोदी ने बिहार में खेलो इंडिया युवा खेलों (केआईवाईजी) के उद्घाटन के दौरान अपने वीडियो संबोधन में सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का जिक्र किया. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैंने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. इतनी कम उम्र में वैभव ने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वैभव के प्रदर्शन के पीछे कड़ी मेहनत है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मोदी ने कहा कि सूर्यवंशी की सफलता में एक लक्ष्य को लेकर उनके कड़े अभ्यास के साथ बड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए खेले गए कई मैचों का अहम योगदान रहा.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ वैभव ने अलग-अलग स्तरों पर कई मैचों को खेल कर अपनी प्रतिभा को निखारा है. आप जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही निखरेंगे. जितना संभव हो, मैचों और प्रतियोगिताओं में भाग लेना बहुत महत्वपूर्ण है. एनडीए सरकार ने हमेशा अपनी नीतियों में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.’’
#WATCH | PM Modi virtually addresses the inauguration event of Khelo India Youth Games in Bihar’s Patna.
PM Modi says, “We all have seen the outstanding performance of the son of Bihar, Vaibhav Suryavanshi, in IPL. Vaiabhav has created such a big record at this young age. Behind… pic.twitter.com/XnBSDoIyvl
— ANI (@ANI) May 4, 2025
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की नीति निर्माण में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है. पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘‘सरकार का फोकस हमारे एथलीटों को नये खेल खेलने का मौका देने पर है. इसीलिए खेलो इंडिया युवा खेलों में गतका, खो-खो, मलखंभ और योगासन को शामिल किया गया. पिछले कुछ दिनों में हमारे एथलीटों ने वुशु, लॉन बॉल्स, रोलर स्केटिंग जैसे कई नये खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.’’
वैभव सूर्यवंशी का अब तक आईपीएल सफर
आईपीएल 2025 में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली थी. अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने शार्दुल ठाकुर को शानदार छक्का जड़ दिया. उस मुकाबले में उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इसके बाद आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 16 रन की पारी खेली, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने अपना असली जलवा दिखाया 38 गेंदों पर तूफानी 101 रन ठोक डाले. हालांकि, इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल सके और केकेआर के खिलाफ भी केवल 4 रन बना पाए. अब तक 5 मैचों में वैभव ने 209 के स्ट्राइक रेट से कुल 155 रन बना लिए हैं, और उनका आक्रामक खेल अंदाज क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा में है.
इन्हें भी पढ़ें:-
LSG vs PBKS मैच में बल्ला फेंक आउट हुए ऋषभ पंत, संजीव गोएनका का टूट गया दिल, ऐसे किया रिएक्ट
IPL 2025 में 10 टॉप बल्लेबाज-गेंदबाज; सबसे ज्यादा रन और विकेट, 54 मैचों के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लीडर
LSG के खिलाफ जीत के बावजूद इस बात से परेशान हैं श्रेयस अय्यर, बोले- हमें वहीं सुधारनी है