EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

LSG vs PBKS: फॉर्म तलाशने उतरेंगे ऋषभ पंत, पंजाब किंग्स की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI



LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हो रहा है. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी और उसका लक्ष्य एक बड़ा स्कोर बनाने का होगा. एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीजन में अब तक फ्लॉप रहे हैं. उनको अपने फॉर्म की तलाश होगी. लखनऊ की टीम छठे नंबर पर है, जबकि पंजाब किंग्स उसे दो पायदान ऊपर चौथे नंबर पर है. इस मुकाबले में हारने वाली टीम को बड़ा नुकसान हो जाएगा. दोनों की टीमें जीत के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगी. LSG vs PBKS Rishabh Pant to try to find his form Punjab Kings to bat first see playing XI

पंत को बल्ले से करना होगा प्रदर्शन

टॉस जीतने के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमें लगता है कि यह पहले गेंदबाजी के लायक पिच है. हमें नहीं पता कि यह कैसे खेलेगा. ऐसा लग रहा है कि यह थोड़ा रुक जाएगा. ऊपर से थोड़ा ढीला रहेगा.फिर भी, एक अच्छा विकेट है. यह एक अच्छा मैच होने वाला है. पहले गेंदबाजी करने से हमें फायदा होगा और देखते हैं कि खेल कैसे आगे बढ़ता है और यही वह फायदा है जिसकी हम तलाश कर रहे थे. बस अधिक बार सरल होने की कोशिश कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि जब आप हार रहे हों तो लोग बातचीत करेंगे. युवाओं को आगे आते देखना अच्छा लगा.’

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हम पहले भी गेंदबाजी करते. विकेट कुछ समय के लिए ढका हुआ था और कल और परसों बारिश हो रही थी. यह कवर्स के नीचे था और आप जानते हैं कि यह कितनी नमी को अपनाता है. घास अधिक मोटी है. मैं यह अनुमान नहीं लगाना चाहता कि विकेट कैसा होने वाला है. हम प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं. आपको खेल से सकारात्मक चीजें लेनी होंगी. आप इस बात पर ध्यान नहीं दे सकते कि आपने किसी विशेष खेल में कितना खराब प्रदर्शन किया है. यह आपको हर समय परेशान करता है. हमें उच्च मनोबल के साथ खेलना चाहिए और एक-दूसरे को प्रेरित करते रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम एक-दूसरे की सफलता का आनंद ले रहे हैं. यही टीम की संस्कृति और सौहार्द है. बस चीजों को सरल रखना है। मुझे पता है कि यह कठिन है, लेकिन यही मंत्र है. स्टोइनिस आते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन) : एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें…

‘यह खिलाड़ी की गलती है, अंपायर की नहीं’, सहवाग ने DRS विवाद के लिए ब्रेविस की लगाई क्ला

हरभजन ने पैट कमिंस के जख्मों पर छिड़का ‘मालदीव’ वाला नमक, सीजन के बीच ब्रेक लेना पड़ गया भारी