EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Watch Video: हथेली पर टांका, बंधी थी मोटी पट्टी, फिर भी उल्टा दौड़कर पहला कैच; रहाणे ने वैभव सूर्यवंशी को भेजा बाहर



KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक शानदार कैच पकड़कर फैंस का दिन बना दिया. वह कैच किसी और का नहीं, राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय सनसनीखेज खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का था. एक बार फिर वह अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे, क्योंकि वे ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के मैच के पहले ओवर में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. कुछ दिन पहले ही धमाकेदार शतक लगाकर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले इस किशोर को केकेआर के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने एक ऐसे पल में आउट कर दिया, जिसने आरआर को शुरुआत में ही झकझोर दिया. stitch on palm thick bandage still ran backwards and catch Rahane sent Vaibhav Suryavanshi out

वैभव अरोड़ा की गेंद पर आउट हुए सूर्यवंशी

वैभव अरोड़ा ने एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, जिससे युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज को गलत समय पर फ्लिक करने पर मजबूर होना पड़ा. मिड-विकेट पर खड़े अजिंक्य रहाणे ने तेज रिफ्लेक्स और अनुभवी संतुलन दिखाते हुए पीछे की ओर दौड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई. रहाणे ने अपने रन का समय सही रखा और दाहिने हाथ पर भारी पट्टी बंधे होने के बावजूद, खतरनाक आरआर किशोर को आउट करने के लिए गेंद को सफाई से पकड़ा. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है रहाणे की हथेली कट गई थी और टांके भी लगे थे.

समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले सूर्यवंशी 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर रातों-रात सनसनी बन गए थे. उस पारी में 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे. उस पारी ने उनका नाम आईपीएल शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर दिया. हालांकि, तब से सूर्यवंशी दो पारियों में विफल रहे हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वे दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए थे. सूर्यवंशी के जल्दी आउट होने की वजह से आरआर को केकेआर से एक रन से हार का सामना करना पड़ा.

एक रन से हार गया राजस्थान रॉयल्स

आंद्रे रसेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में पावर-हिटिंग का जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम को बड़ा फायदा पहुंचाया. अनुभवी ऑलराउंडर ने सिर्फ 25 गेंदों पर नाबाद 57 रनों की तूफानी पारी खेली. चार चौकों और छह छक्कों की मदद से उनकी आक्रामक पारी ने डेथ ओवरों में केकेआर की पारी को बदल दिया, क्योंकि उन्होंने अंतिम पांच ओवर में 85 रन बनाकर 206/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया. 207 के लक्ष्य का पीछा करते उतरी आरआर 205 के स्कोर तक ही पहुंच पाई, जबकि रियान पराग ने 45 गेंद पर 95 रनों की बेजोड़ पारी खेली.

ये भी पढ़ें…

‘यह खिलाड़ी की गलती है, अंपायर की नहीं’, सहवाग ने DRS विवाद के लिए ब्रेविस की लगाई क्ला

हरभजन ने पैट कमिंस के जख्मों पर छिड़का ‘मालदीव’ वाला नमक, सीजन के बीच ब्रेक लेना पड़ गया भारी