LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 का 54वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया, जो एक हाई-वोल्टेज मुकाबला साबित हुआ. दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जी-जान से जुटी थीं. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन पंजाब किंग्स ने अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लखनऊ के सामने 237 रनों का लक्ष्य था, जो धर्मशाला की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर भी चुनौतीपूर्ण था. अंत में खराब शुरुआत से जूझती हुई एलएसजी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी. कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे. One win and Punjab Kings reached second place in points table LSG poor performance continues
पंजाब की पारी की शुरुआत धमाकेदार रही. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 48 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उनके इरादे पहले ओवर से साफ थे, क्योंकि उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में 45 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को गति दी, जबकि शशांक सिंह ने अंत में 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर स्कोर को 236 तक पहुंचाया. लखनऊ के लिए आकाश महाराज सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन दिग्वेश सिंह राठी और अन्य गेंदबाज महंगे साबित हुए.
🔝 performance at the 🔝 of the mountains! 🗻@PunjabKingsIPL extend their winning run with a picture-perfect victory at a picturesque venue ❤
Scorecard ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG pic.twitter.com/EHREwPr484
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
जवाब में, लखनऊ की शुरुआत मिली-जुली रही. मिशेल मार्श और एडेन मार्करम ने पारी को स्थिरता देने की कोशिश की, लेकिन अर्शदीप सिंह ने मार्श को जल्दी आउट कर लखनऊ को शुरुआती झटका दिया. निकोलस पूरन और कप्तान ऋषभ पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पंत का बल्ला इस सीजन में खामोश रहा. पूरन भी एक ही चौका लगा पाए और पवेलियन लौट गए. अर्शदीप की सटीक गेंदबाजी ने लखनऊ को दबाव में रखा. आयुष बदोनी और अब्दुल समद ने मध्य ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से लखनऊ की उम्मीदें कमजोर पड़ती गईं.
धर्मशाला की पिच ने बल्लेबाजों का साथ दिया, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने अपनी रणनीति को बखूबी लागू किया. अर्शदीप ने शुरुआती विकेट चटकाए, जबकि चहल ने मध्य ओवरों में स्पिन का जादू दिखाया. अंतिम ओवरों में लखनऊ को बड़े शॉट्स की जरूरत थी, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने उन्हें मौका नहीं दिया. नतीजतन, लखनऊ 20 ओवर में 199 रनों के स्कोर पर ही यह टीम सिमट गई. पंजाब ने 37 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
इस जीत ने पंजाब किंग्स को पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया, जहां उससे ऊपर केवल रॉयल चैलेंजर्स की टीम है. लखनऊ की टीम एक बार फिर सातवें स्थान पर फिसल गई है और अगला मुकाबला करो या मरो वाला होने वाला है. प्रभसिमरन सिंह को उनकी विस्फोटक पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. यह मुकाबला आईपीएल 2025 के रोमांच और प्रतिस्पर्धा का शानदार नमूना था.
ये भी पढ़ें…
‘यह खिलाड़ी की गलती है, अंपायर की नहीं’, सहवाग ने DRS विवाद के लिए ब्रेविस की लगाई क्ला
हरभजन ने पैट कमिंस के जख्मों पर छिड़का ‘मालदीव’ वाला नमक, सीजन के बीच ब्रेक लेना पड़ गया भारी
Watch Video: हथेली पर टांका, बंधी थी मोटी पट्टी, फिर भी उल्टा दौड़कर पहला कैच; रहाणे ने वैभव सूर्यवंशी को भेजा बाहर