KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 45 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए. उनकी पारी का सबसे बड़ा आकर्षण 13वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाना था. हालांकि, यह प्रयास पर्याप्त साबित नहीं हुआ और राजस्थान रॉयल्स (RR) एक बार फिर करीबी मुकाबला हार गया. राजस्थान रॉयल्स एक समय 71/5 पर लड़खड़ा रही थी, लेकिन रियान पराग और शिमरोन हेटमायर ने मिलकर छठे विकेट के लिए 92 रन जोड़े. रियान पराग ने लगातार 6 छक्के लगाए, मोईन अली की गेंद पर पांच और वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एक छक्का. Riyan Parag hits 5 sixes in an over keeping promise made 2 years ago
मोईन अली के पास नहीं था पराग का कोई जवाब
मोईन अली के पास रियान पराग की आक्रामक बल्लेबाजी का कोई जवाब नहीं था, क्योंकि पराग ने लॉन्ग-हॉप गेंदबाजी का पूरा मजा लिया. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने सीधे मैदान और लेगसाइड पर जाकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर को आउट किया. ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले ने अजिंक्य रहाणे और उनकी टीम को चौंका दिया. बता दें कि रियान पराग ने 2023 में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस आईपीएल में किसी समय एक ओवर में 4 छक्के लगाऊंगा.’ दो साल बाद, उन्होंने आखिरकार एक ओवर में पांच छक्के लगाकर अपना वादा पूरा किया.
𝙍𝙖𝙢𝙥𝙖𝙣𝙩 𝙍𝙞𝙮𝙖𝙣 🔥
The #RR captain is in the mood tonight 😎
He keeps @rajasthanroyals in the game 🩷
Updates ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#TATAIPL | #KKRvRR | @rajasthanroyals | @ParagRiyan pic.twitter.com/zwGdrP3yMB
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
इस शानदार बल्लेबाजी ने राजस्थान रॉयल्स को मुकाबले में वापस ला दिया और ऐसा लग रहा था कि राजस्थान मैच जीत जाएगा. लेकिन, हर्षित राणा ने मैच का रुख बदल दिया और दोनों बल्लेबाजों शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को आउट कर दिया. पारी के 18वें ओवर में रियान पराग ने अपना विकेट गंवा दिया, जब वह 85 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए और केकेआर की मैच में वापसी हुई. अंतिम ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. शुभम दुबे ने 6, 4 और 6 रन बनाकर अंतिम गेंद पर 3 रन का स्कोर बनाया. Riyan Parag hits 5 sixes
अंतिम ओवर का रोमांच देखने लायक
अंतिम गेंद पर राजस्थान को सिर्फ एक रन ही मिल पाया क्योंकि रिंकू सिंह और वैभव अरोड़ा ने मिलकर रन आउट किया. अंत में केकेआर ने एक रन से मुकाबला जीत लिया और प्लेऑफ में अपनी जगह बरकरार रखी. मैच के बाद रियान पराग ने खुलकर स्वीकार किया कि उन्हें खेल को खत्म करने के लिए अंत तक रुकना चाहिए था. मेजबान प्रसारक से बात करते हुए पराग ने कहा, ‘शायद मेरी तरफ से गलत अनुमान लगाया गया, मुझे इसे खत्म कर देना चाहिए था. मुझे लगता है कि हमें आखिरी छह ओवरों में बेहतर विकल्प मिल सकते थे.’
ये भी पढ़ें…
‘यह खिलाड़ी की गलती है, अंपायर की नहीं’, सहवाग ने DRS विवाद के लिए ब्रेविस की लगाई क्ला
हरभजन ने पैट कमिंस के जख्मों पर छिड़का ‘मालदीव’ वाला नमक, सीजन के बीच ब्रेक लेना पड़ गया भारी
Watch Video: हथेली पर टांका, बंधी थी मोटी पट्टी, फिर भी उल्टा दौड़कर पहला कैच; रहाणे ने वैभव सूर्यवंशी को भेजा बाहर