बैटिंग नहीं गेंदबाजी से जलवा, वैभव सूर्यवंशी ने स्टंप्स के दो टुकड़े कर दिए, बल्लेबाज हुआ हैरान, देखें Video
IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi Breaks Stumps with bowling: वैभव सूर्यवंशी के लिए यह आईपीएल सीजन अब तक यादगार रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था. इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाकर न सिर्फ आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा, बल्कि क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा टी20 सेंचुरियन भी बन गए. अब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से फिर से सबका ध्यान खींचा है, जब उनकी एक गेंद ने स्टंप्स को ही दो टुकड़ों में बांट दिया. महज 14 साल की उम्र में बल्लेबाजी के बाद अब एक संभावित ऑलराउंडर के रूप में उभरते हुए सूर्यवंशी लगातार लोगों को चकित कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वैभव नेट्स सेशन के दौरान स्पिन गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को दो टुकड़ों में तोड़ते नजर आए. यह नजारा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 मई को ईडन गार्डन में होने वाले मैच से पहले का है. बल्लेबाजी सेशन के बाद, वैभव मैदान पर रुके और स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास किया. इसी दौरान उन्होंने बिना किसी चेतावनी के एक ऐसी गेंद डाली जो इतनी तेज घूमी कि बल्लेबाज को पूरी तरह चकमा देते हुए सीधे स्टंप्स पर जा लगी और उन्हें दो टुकड़ों में तोड़ डाला. यह सीन देखकर खिलाड़ी और स्टाफ हैरान रह गए. (Vaibhav Suryavanshi Breaks Stumps in Half.)
14 साल के राजस्थान रॉयल्स के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले युवा सनसनी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तूफानी पारी के दौरान 11 छक्के जड़े थे और रातों-रात स्टार बन गए थे. उन्होंने यह विस्फोटक पारी इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान और करीम जनत जैसे अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ खेली थी. यह टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था.
By the way, this happened too 🔥😂 pic.twitter.com/coh2DQSTse
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 3, 2025
राहुल द्रविड़ और शेन बांड ने की वैभव की जमकर तारीफ
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वैभव की खेल के प्रति खुशी, शांत स्वभाव और तीव्र क्रिकेटिंग समझ की प्रशंसा की. द्रविड़ ने इस बात पर जोर दिया कि वैभव को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह मार्गदर्शन की जरूरत है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट को उनके साथ धैर्य रखना होगा क्योंकि वह अभी बहुत युवा हैं. पूर्व न्यूजीलैंड पेसर ने कहा कि वैभव को अपनी शैली में खेलने की आजादी दी गई है, और उन्होंने अब तक इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.
राजस्थान रॉयल्स वैसे तो 11 मैचों में से केवल 8 ही जीत पाया है. हालांकि वह प्लेऑफ की दौड़ से अब लगभग बाहर हो चुका है, लेकिन उसकी उम्मीदें अब भी कायम हैं. अगर वह बाकी मैच जीत ले और सभी टीमों का स्कोर 14 हो तो. हालांकि ऐसा होना मुश्किल ही लगता है. उसको अगला मुकाबला रविवार, 4 मई कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है, ऐसे में केवल जीत और दूसरे टीमों की हार ही उसका रास्ता बना सकती है.
वन लास्ट टाइम! क्या मैदान पर धोनी-विराट की यह आखिरी मुलाकात थी? कोहली के ऐक्शन ने उड़ाई फैंस की नींद
‘उसमें एक खासियत’, आयुष म्हात्रे की पारी से कोच स्टीफन फ्लेमिंग गदगद, CSK के साथ लंबे रिश्ते का जताई उम्मीद
‘अब तू आ…’ विराट कोहली ने खलील अहमद को सिखाया सबक, तो CSK बॉलर ने फिर दिखाई आक्रामकता, देखें Video