EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फिर धोनी के सामने से जीत छीन ले गए यश दयाल, ऐसा था CSK vs RCB मैच के आखिरी ओवर का रोमांच



IPL 2025 CSK vs RCB, Yash Dayal Heroics in Last Over: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला रोमांच की चरम सीमा तक जाकर समाप्त हुआ. पहले आरसीबी की बल्लेबजी में विराट और रोमारियो शेफर्ड का तूफान आया, जिसने उसका स्कोर 213 रन पहुंचा दिया. लक्ष्य था 214 और चेन्नई की तरफ से आयुष म्हात्रे ने जलवेदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. लेकिन यश दयाल ने फिर एकबार अपनी टीम को जीत दिला दी. आखिरी ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की जब सीएसके को 6 गेंद पर 15 रन की जरूरत थी और क्रीज पर मौजूद थे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja). दो सबसे अनुभवी फिनिशर्स के सामने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए यश दयाल ने 2 रन से जीत दिला दी, उन्होंने फिर वही कारनामा किया, जो उन्होंने पिछले साल किया था और उस समय भी उनके सामने धोनी ही थे. आइये आखिरी ओवर के रोमांच का पल-पल फिर से देखते हैं-

214 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. यश दयाल गेंदबाजी के लिए आए और सामने थे महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा. एक बार फिर वही सीन था जो पिछले साल भी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रचा गया था. सभी की निगाहें मैदान पर जमी थीं.

19.1 ओवर: पहली गेंद पर यश दयाल ने ऑफ स्टंप की ओर लो फुल टॉस फेंकी. धोनी ने आगे बढ़कर ड्राइव खेला, लेकिन गेंद सीधे लॉन्ग-ऑन फील्डर के पास गई. सिर्फ एक रन मिला. अब 14 रन चाहिए थे 5 गेंदों में.

19.2 ओवर: जडेजा अब स्ट्राइक पर थे. यश ने इस बार मिडल स्टंप पर लो फुल टॉस डाली. जडेजा ने इसे डीप मिडविकेट की ओर खेला, लेकिन फील्डर वहां तैयार था. फिर से सिर्फ एक रन. अब चाहिए थे 13 रन 4 गेंदों में.

19.3 ओवर: अब सबकी उम्मीदें धोनी पर टिकी थीं. लेकिन यश दयाल ने एक और शानदार लो फुल टॉस डाली, इस बार लेग स्टंप की ओर. धोनी ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और गेंद सीधे पैड से टकराई. अंपायर ने लंबा सोचने के बाद उंगली उठा दी. धोनी ने रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स पर जा रही थी. धोनी एल्बीडब्ल्यू हो गए. स्टेडियम में एक पल को सन्नाटा छा गया. अब सीएसके को चाहिए थे 13 रन 3 गेंदों में.

19.4 ओवर: शिवम दुबे क्रीज पर आए. पहली ही गेंद पर यश दयाल से गलती हो गई. एक हाई फुल टॉस, और दुबे ने मौका नहीं गंवाया. उन्होंने इस गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर टियर-3 में भेज दिया. बॉल-ट्रैकिंग में यह नो-बॉल निकली क्योंकि यह कमर से ऊपर थी. इस एक गेंद ने मैच का पूरा रुख पलट दिया. अब समीकरण हो गया 6 रन 3 गेंदों में और फ्री हिट भी मिली.

19.4 ओवर (फ्री हिट): यश ने इस बार ऑफ स्टंप के पास लो फुल टॉस डाली. दुबे ने जोरदार ड्राइव खेली लेकिन गेंद सीधे लॉन्ग-ऑफ के पास गई. सिर्फ एक रन मिला. अब बचे थे 5 रन 2 गेंदों में.

19.5 ओवर: जडेजा स्ट्राइक पर थे. यश दयाल ने एक और यॉर्कर डालने की कोशिश की, लेकिन गेंद बहुत फुल हो गई. जडेजा ने ड्राइव किया लेकिन अंदर का किनारा लेकर गेंद पैड से टकराई और कवर की दिशा में चली गई. फिर से सिर्फ एक रन. अब 4 रन चाहिए थे 1 गेंद में.

19.6 ओवर: हर कोई सांसें थामे बैठा था. मैदान पर तनाव चरम पर था. यश दयाल ने अंतिम गेंद पर ऑफ स्टंप की ओर एक लो फुल टॉस डाली. दुबे ने फिर से ड्राइव किया लेकिन गेंद सीधे लॉन्ग-ऑन फील्डर के पास गई. एक रन मिला- चेन्नई 211 रन ही बना सकी और आरसीबी ने यह मुकाबला 2 रन से जीत लिया.

यश दयाल दौड़ते हुए मैदान में फैले और उनके साथी उन्हें गले लगाने दौड़े. धोनी के चेहरे पर पहले गंभीरता थी, लेकिन बाद में एक मुस्कुराहट भी आई. आयुष म्हात्रे, जिन्होंने 94 रनों की पारी खेली थी, निराश चेहरे के साथ हाथ मिलाने आए. भीड़ थोड़ी शांत थी, क्योंकि पिछले साल जैसी प्लेऑफ की स्थिति नहीं थी, फिर भी यह रात बेंगलुरु के लिए खास बन गई. इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो गया है

‘मैं लंबे समय से…’, रिकॉर्ड पारी के बाद बोले रोमारियो शेफर्ड, लंबे-लंबे छक्के लगाने का खोला राज

‘जब मैं बल्लेबाजी करने गया…’, CSK की 2 रन से हार के बाद बोले धोनी, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार