EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: ‘हमारा लक्ष्य क्वालीफिकेशन नहीं…’, रजत पाटीदार का प्लान कुछ और है, CSK के खिलाफ जीत के बाद किया खुलासा



IPL 2025 CSK vs RCB- Rajat Patidar Statement after thrilling win: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने रोमारियो शेफर्ड की 14 गेंदों में नाबाद 53 रनों की आतिशी पारी और विराट कोहली की अच्छी शुरुआत के दम पर 213 रन बनाए. जवाब में CSK की ओर से आयुष म्हात्रे (94 रन) और रवींद्र जडेजा (77 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन अंतिम ओवर में यश दयाल की शानदार गेंदबाजी ने RCB को 2 रन से रोमांचक जीत दिला दी. मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि यह मुकाबला बहुत टाइट रहा. उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. 

पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रजत पाटीदार ने कहा, “यह एक बेहद टाइट मुकाबला था, लेकिन इसका श्रेय बल्लेबाजों को जाता है कि उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो शानदार था. गेंदबाजों ने भी जबरदस्त हिम्मत दिखाई.” पाटीदार ने विशेष रूप से तेज गेंदबाज यश दयाल की तारीफ की, जिन्होंने अंतिम ओवर में रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के सामने 15 रन बचाए. उन्होंने कहा, “वो टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट हैं. उन्हें आखिरी ओवर देना एक स्पष्ट निर्णय था. पिछले साल भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं उनके लिए खुश हूं. मुझे सुयश पर भी भरोसा था, वो अब तक आरसीबी के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. यह निर्णय 50-50 था, लेकिन मैंने अपने गेंदबाज पर भरोसा जताया और उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया.”

अंत में उन्होंने रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 53 रन, 14 गेंदों में) और लुंगी एन्गीदी (4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट) के प्रदर्शन की तारीफ की, जो अपने-अपने विभाग में आरसीबी के लिए मैच विनर साबित हुए. पाटीदार ने कहा, “सीधे आकर इस तरह के लंबे छक्के लगाना आसान नहीं होता, उसमें ताकत और स्किल दोनों हैं. मैं उसके लंबे छक्कों का मजा ले रहा हूं. (लुंगी एन्गीदी पर) वो काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और काफी सफेद गेंद क्रिकेट खेल चुके हैं, मुझे उन पर पूरा भरोसा है. टेबल में टॉप पर रहना पॉजिटिव है. हमारा लक्ष्य क्वालीफिकेशन नहीं है, तीन मैच अधिक महत्वपूर्ण हैं और हम तीनों मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. (इस पर कि क्या वे आज रात पार्टी करेंगे) थोड़ा बहुत तो आखिरी में पार्टी करेंगे ही.” 

इस जीत के साथ आरसीबी ने आईपीएल 2025 की अंकतालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया है. टीम ने अब तक 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं. आरसीबी के 11 मैचों में अब 16 अंक हैं और अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स की यह नौवीं हार थी और वे तालिका में सबसे नीचे हैं. आरसीबी को अभी 3 मुकाबले और खेलने हैं, इसमें दो जीत उसे टॉप-2 में रखेगी और वे जरूर इसे हासिल करना चाहेंगे ताकि उन्हें फाइनल के लिए दो मुकाबले खेलने को मिलें.  

इन्हें भी पढ़ें:-

‘मैं लंबे समय से…’, रिकॉर्ड पारी के बाद बोले रोमारियो शेफर्ड, लंबे-लंबे छक्के लगाने का खोला राज

फिर धोनी के सामने से जीत छीन ले गए यश दयाल, ऐसा था CSK vs RCB मैच के आखिरी ओवर का रोमांच

‘यही वजह है कि…’, यश दयाल की ‘हीरोगिरी’ पर फिदा हुए दिनेश कार्तिक, तारीफ में गढ़े कसीदे