GT vs SRH: दो टीमों की छुट्टी, आज सनराइजर्स हैदराबाद की प्रतिष्ठा दांव पर, GT की पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग XI
GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 51 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से हो रहा है. यह मुकाबला एसआरएस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. एक और हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी. पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें बाहर हो गई हैं. कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) हर हाल में आज गुजरात टाइटंस को हराना चाहेंगे. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कमिंस यह देखना चाहते हैं कि अहमदाबाद की पिच किस प्रकार खेलती है, इसलिए उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी है. अपने होम ग्राउंड पर शुभमन गिल (Shubman Gill) की जीटी को पहले बल्लेबाजी करनी होगी और सनराइजर्स के सामने एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा, क्योंकि सनराइजर्स की बल्लेबाजी अगर चली तो वे बहुत खतरनाक हो जाते हैं. Two teams Out Sunrisers Hyderabad reputation at stake today GT to bat first Playing XI
टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं पैट कमिंस
टॉस जीतने के बाद एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. आप कभी नहीं जानते कि आपको क्या मिलेगा. कभी-कभी रात में बल्लेबाजी करना बेहतर होता है. हमने CSK के मैदान पर अपना पहला गेम जीता. उम्मीद है कि यह ट्रेंड यहां भी जारी रहेगा. अगर हम अपने सभी गेम जीतते हैं, तो अब भी हमारे पास मौका है. हम एक टीम के रूप में ठीक से काम नहीं कर पाए हैं. पिछले कुछ गेम में हमने बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है, हम उसी टीम के साथ मैदान पर हैं.’
🚨 Toss 🚨@SunRisers won the toss and elected to field against @gujarat_titans
Updates ▶ https://t.co/u5fH4jQrSI#TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/IEMnrgyUTA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
गेराल्ड कोएट्जी जीटी की टीम में शामिल
टॉस के बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. विकेट अच्छा लग रहा है. पिछला मैच हमने मुंबई के खिलाफ खेला था, हमने पहले बल्लेबाजी की थी. यह सीजन हमारे लिए काफी अच्छा रहा है. हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है. यह वह समय है जब अच्छी टीम अपने चरम पर होती है. हम वास्तव में एनआरआर को नहीं देख रहे हैं. हम प्रत्येक खेल को वैसा ही देखना चाहते हैं जैसा वह है. हमने एक बदलाव किया है. करीम जनत की जगह गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया गया है.’
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.
इंपैक्ट सब : इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.
इंपैक्ट सब : अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
ये भी पढ़ें…
बाबर और रिजवान सहित कई पाकिस्तानियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक, अब कौड़ी-कौड़ी को हो जाएंगे मोहताज
IPL 2025: पहले ही ओवर में कैसे चटका देते हैं विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने खोल दिया बड़ा राज