IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने पहले ओवरों में विकेट चटकाने का राज खोल दिया है. उन्होंने गुरुवार, 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का विकेट हासिल किया. अपने दूसरे ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने नितीश राणा (Nitish Rana) को आउट कर दिया. पावरप्ले के अंदर उनके दो विकेटों ने RR को काफी पीछे धकेल दिया और उन्हें 100 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. बोल्ट ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का अंतिम विकेट लिया और 2.1 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. Trent Boult reveals a big secret of how to take wickets in first over
आक्रामक हो जाते हैं बल्लेबाज और गंवा बैठते हैं विकेट
अपने पहले ओवरों के बारे में बात करते हुए बोल्ट ने कहा कि बल्लेबाज अपनी बात साबित करने के लिए आक्रमण को अपने पास लाने की कोशिश करते हैं और यह चाल अक्सर उनके पतन का कारण बनती है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें पता था कि यशस्वी जायसवाल उन पर कड़ी मेहनत करेंगे क्योंकि उन्हें बाउंड्री लगाना पसंद है. बोल्ट ने यह भी बताया कि पर्दे के पीछे बहुत काम किया जा रहा है. बोल्ट राजस्थान रॉयल्स में जायसवाल के साथ खेल चुके हैं, उनकी मानसिकता के बारे में कुछ जानते हैं.
In today’s episode of 𝐁𝐨𝐮𝐥𝐭𝐲 𝐁𝐚𝐧𝐭𝐞𝐫𝐬 ft. Shane Bond ⚡💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #RRvMI pic.twitter.com/IYTktCOCI5
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 2, 2025
हर गुणवत्ता वाले खिलाड़ी को बाउंड्री मारना पसंद है
बोल्ट ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘सभी बल्लेबाज गेंदबाजों से कुछ छूट चाहते हैं, ताकि वह खुद को साबित कर सकें. जायसवाल भी यही चाहते थे. जब मैं रॉयल्स में था तो उनका साथ अविश्वसनीय रूप से अच्छा था. गुणवत्ता वाले खिलाड़ी को बाउंड्री मारना पसंद है. हमने पर्दे के पीछे बहुत काम किया है कि वे क्या सोच सकते हैं. ऊपर से कुछ विकेट लेने के लिए और उस पावर प्ले और उस चेज को अच्छी तरह से सेट करने के लिए, भी पर्दे के पीछे काम हुए थे.’
बड़ी जीत दर्ज की टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस
राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि एमआई के बल्लेबाजों पर टॉस हारने का कोई असर नहीं पड़ा औेर बल्लेबाजो ने अपना नैचुरल खेल खेला. परिणाम यह हुआ कि मेहमान टीम ने आरआर के गेंदबाजों को जमकर कूटा और 20 ओवर में 217 का स्कोर बना डाला. आरआर के गेंदबाज केवल दो ही विकेट चटका पाए. रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में RR की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. बोल्ट के अलावा कर्ण शर्मा ने भी तीन विकेट चटकाए. इस शानदार जीत के साथ MI अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. उनके नाम 11 मैचों में सात जीत और चार हार हैं.
ये भी पढ़ें…
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह से हाथ जोड़कर नमस्कार, राजस्थान के गेंदबाज का संस्कार हो रहा वायरल
किसने विराट की बैटिंग पर डाला सबसे ज्यादा प्रभाव, कोहली ने खुद कर दिया खुलासा, बोले; उनकी बातें चौंका गईं थीं
‘गब्बर’ का रिश्ता कंफर्म, ‘लेडी लव’ ने किया स्पेशल पोस्ट, जानें कौन हैं धवन की गर्लफ्रेंड, कब और कहां मिले थे दोनों