EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ है यह IPL नियम, मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, बदलाव की रखी मांग



IPL 2025 Mohammad Kaif on Purple Cap Rule: आईपीएल में गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन के लिए पर्पल कैप दी जाती है. एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज ही इसका अधिकारी होता है. सालों से गेंदबाज़ों ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए यह अवॉर्ड जीता है, चाहे उनकी टीम ने कैसा भी प्रदर्शन किया हो. हालांकि अब मोहम्मद कैफ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मौजूदा पर्पल कैप नियमों पर असंतोष जताया है. कैफ का मानना है कि जो गेंदबाज सीजन के अंत में सबसे ज़्यादा विकेट लेता है, वो जरूरी नहीं कि टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज भी हो. आइए जानते हैं कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्यों चाहते हैं कि इस अवॉर्ड के नियमों में बदलाव किया जाए.

अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो में मोहम्मद कैफ ने कहा, “पर्पल कैप के मौजूदा नियम जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों के लिए नाइंसाफी हैं. मैं पर्पल कैप के नियमों से खुश नहीं हूं क्योंकि ये बुमराह, सुनील नरेन और राशिद खान जैसे गेंदबाजों के लिए अन्यायपूर्ण है, जो अब तक आईपीएल में यह अवॉर्ड नहीं जीत पाए हैं.” कैफ ने आगे कहा कि बल्लेबाज बुमराह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खास तैयारी के साथ आते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि ये कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. कैफ ने आगे कहा, “क्योंकि बल्लेबाज बुमराह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ होमवर्क करके आते हैं. वे ये सोचकर खेलते हैं कि हमें इनकी गेंद पर विकेट नहीं गंवाना है.”

कैफ ने यह भी कहा कि बल्लेबाज बुमराह का सामना संभलकर करते हैं और उन्हें खुलकर खेलने से बचते हैं, जिससे बुमराह को ज्यादा विकेट नहीं मिल पाते. बुमराह की गेंदबाजी का खौफ हर बल्लेबाज के दिमाग में होता है. यही वजह है कि बुमराह शायद ही कभी पर्पल कैप जीत पाते हैं, क्योंकि यह अवॉर्ड सिर्फ विकेट गिनती पर आधारित है.” कैफ ने आगे सुझाव भी दिया कि पर्पल कैप के लिए नियमों में बदलाव किए जाने चाहिए ताकि पूरे सीजन के दौरान गेंदबाजों के प्रदर्शन का सही आंकलन हो सके. उन्होंने कहा, “नियमों में कुछ बदलाव होने चाहिए, जैसे आपने कितनी बाउंड्री दीं? कितने छक्के खाए? आपकी इकॉनमी रेट क्या है? 10 से ऊपर की इकॉनमी रखने वाले गेंदबाज भी पर्पल कैप की दौड़ में हैं, ये कहां का न्याय है?” (Mohammad Kaif on Purple Cap Rule for Bowlers likes of Jasprit Bumrah)

फिलहाल मौजूदा आईपीएल 2025 में जोश हेजलवुड पर्पल कैप होल्डर के तौर पर शीर्ष पर हैं, उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सिर्फ़ 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने 36.5 ओवर फेंके हैं और 8.44 की शानदार इकॉनमी रेट से 311 रन दिए हैं. वहीं गुजरात टाइटन्स के प्रसिद्ध कृष्णा नौ मैचों में 17 विकेट लेकर उनसे आगे हैं. वहीं मुंबई इडियंस के ट्रेंट बोल्ट 11 मैचों में 16 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं. जबकि चोट से उबरकर आए मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह सात मैचों में 11 विकेट लेकर सूची में 19वें स्थान पर हैं. कम विकेट लेने के बावजूद, बुमराह का इकॉनमी रेट मात्र 6.96 का है, संभवतः मोहम्मद कैफ इसी बात की ओर इशारा कर रहे थे. 

IPL के 17 साल के अब तक पर्पल कप विजेता गेंदबाज

वर्ष खिलाड़ी विकेट टीम
2008 सोहेल तनवीर 22 राजस्थान रॉयल्स
2009 आरपी सिंह 23 डेक्कन चार्जर्स
2010 प्रज्ञान ओझा 21 डेक्कन चार्जर्स
2011 लसिथ मलिंगा 28 मुंबई इंडियंस
2012 मोर्ने मोर्केल 25 दिल्ली डेयरडेविल्स
2013 ड्वेन ब्रावो 32 चेन्नई सुपर किंग्स
2014 मोहित शर्मा 23 चेन्नई सुपर किंग्स
2015 ड्वेन ब्रावो 26 चेन्नई सुपर किंग्स
2016 भुवनेश्वर कुमार 23 सनराइजर्स हैदराबाद
2017 भुवनेश्वर कुमार 26 सनराइजर्स हैदराबाद
2018 आंद्रे टाई 24 किंग्स इलेवन पंजाब
2019 इमरान ताहिर 26 चेन्नई सुपर किंग्स
2020 कागिसो रबाडा 30 दिल्ली कैपिटल्स
2021 हर्षल पटेल 32 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2022 युजवेंद्र चहल 27 राजस्थान रॉयल्स
2023 मोहम्मद शमी 28 गुजरात टाइटन्स

मिले गले-ली सेल्फी, खलील अहमद से मिलकर चहक उठा पोंटिंग परिवार, देखें Video

कप्तान हो तो ऐसा! आंख के ऊपर लगे थे टांके फिर भी खेले हार्दिक, लोगों को याद आए विराट कोहली

‘मैं दोषी था…’, इस बात से परेशान थे रिकल्टन, रोहित के साथ साझेदारी और अपनी बैटिंग पर भी बोले