IPL 2025: कप्तान हो तो ऐसा! आंख के ऊपर लगे थे टांके फिर भी खेले हार्दिक, लोगों को याद आए विराट कोहली
IPL 2025 MI vs RR, Hardik Pandya Played with Stitches: मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए IPL 2025 मुकाबले में मुंबई ने धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत में सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन की अहम भूमिका रही, वहीं गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने सही समय पर विकेट लेकर कमाल कर दिया. लेकिन इस जीत के असली हीरो कप्तान हार्दिक पांड्या साबित हुए, जिन्होंने एक ऐसा फैसला लिया कि लोगों को विराट कोहली की याद आ गई. हार्दिक पांड्या की बायीं आंख के ऊपर चोट लगी थी और उस पर सफेद पट्टी बंधी हुई थी. बावजूद इसके, हार्दिक ने जिस तरह से नेतृत्व और जज्बा दिखाया, वो काबिल-ए-तारीफ था.
हार्दिक पांड्या को नेट सेशन के दौरान आंख के ऊपर गंभीर चोट लगी थी. उन्हें इस पर 7 टांके लगे थे. इसके बावजूद हार्दिक मैदान पर उतरे और टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने 23 गेंदों पर न केवल 48 रनों की नाबाद पारी खेली बल्कि गेंदबाजी में 1 विकेट भी लिया. 7 टांके लगे होने के बावजूद हार्दिक का मैदान पर डटे रहना और टीम को जीत दिलाने का जज्बा वाकई प्रेरणादायक रहा. इससे लोगों को विराट कोहली की याद आ गई, जब उन्होंने 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ हाथ में 8 टांके लगे होने के बावजूत शतक जमाया था. (Hardik Pandya Played with 7 stitches above his left eye)
CAPTAIN HARDIK PANDYA:
– 7 stitches above his left eye while training.
– Decided to play the match.
– Scored 48* (23) with the bat.
– Picked 1/2 with the ball.THE COMMITMENT OF THE CAPTAIN! pic.twitter.com/zOlD0TcNQI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2025
मुंबई की धमाकेदार जीत
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 217 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने शानदार अर्धशतक लगाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में नाबाद 48-48 रन बनाए. जिसके जवाब में राजस्थान की पूरी टीम केवल 117 रन पर ही ऑलआउट हो गई और मुंबई ने 100 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स को इस हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ में बड़ा झटका लगा है. मुंबई की शुरुआत इस सीजन में हार से हुई थी. टीम ने शुरू में लगातार दो मुकाबले हारे, फिर एक और हार का सामना किया. इसके बाद भी दो और मैच हारे. 12 अप्रैल को मुंबई इंडियंस अंक तालिका में नौवें स्थान पर थी, लेकिन उसके बाद उसने अपना गियर बदलते हुए सभी को मात दी और लगाातार छठवीं जीत दर्ज की. इस शानदार प्रदर्शन के बाद एमआई अब टॉप पर है.
‘मैं दोषी था…’, इस बात से परेशान थे रिकल्टन, रोहित के साथ साझेदारी और अपनी बैटिंग पर भी बोले
50 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, दो टीमें हुईं बाहर
सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, IPL का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर मचाया तहलका