EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

MI ने RR पर दर्ज की 100 रनों से सबसे बड़ी जीत, स्टैंडिंग में टॉप पर पहुंची टीम; RR बाहर



RR vs MI: गुरुवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में मुंबई इंडियंस (MI) ने कमाल कर दिया. एमआई ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को उसके घरेलू मैदान पर 100 रनों से हरा दिया है. रनों के लिहाज से यह आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन की सबसे बड़ी जीत है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी एमआई की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रेयान रिकल्टन के अर्धशतकों को पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दम पर आरआर को 218 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद एमआई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को 117 के स्कोर पर 16.1 ओवर में ढेर कर दिया. एमआई की ओर से कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए और दीपक चाहर की गेंद पर विल जैक्स के हाथों कैप आउट हो गए. MI registered biggest win over RR by 100 runs team reached top of the tablw RR is out

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के लिए एक जीत के मायने यह है कि टीम अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पछाड़कर नंबर वन पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है. शुरुआती पांच में एक जीत दर्ज करने वाली एमआई ने शानदार वापसी की और यह लगातार छठी जीत दर्ज की. एमआई अब ट्रॉफी की प्रबल दावेदार हो गई है. रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली और एमआई के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. दूसरी ओर सूर्या ने अपनी नाबाद 48 रनों की पारी के दम पर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है.

जोफ्रा आर्चर ने जमकर लुटाए रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई की टीम ने रिकल्टन और रोहित के बीच शतकीय साझेदारी और फिर सूर् याऔर हार्दिक पांड्या के 48-48 रनों की पारी के दम पर 217 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. आरआर की ओर से केवल महीश तीक्षणा और रियान पराग एक-एक विकेट निकाल पाए. बाकी सभी गेंदबाजों को खूब कुटाई हुई. स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 10 से ज्यादा के इकॉनमी से 4 ओवर में 42 रन लुटाए और उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. फजलहक फारूखी सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 54 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

सूर्या और हार्दिक ने 44 गेंद पर बनाए 94 रन

एमआई की ओर से रिकल्टन ने 38 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली, जबकि रोहित ने 53 रन बनाने के लिए 36 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में रोहित ने 9 चौके जड़े और रिकेल्टर के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मुंबई को ठोस शुरुआत दिलाई. कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 48, 23 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48, 23 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने अंतिम ओवरों में 44 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

पिछले चार मैचों में रोहित ने जड़ा तीन अर्धशतक

रिकल्टन और रोहित ने पावर प्ले में 58 रन जोड़कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई. रोहित ने फजलह फारूकी और महेश तीक्षणा पर चौकों के साथ शुरुआत की जबकि रिकल्टन ने फारूकी की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. रिकल्टन ने जोफ्रा आर्चर की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का जड़ा और फिर आकाश मधवाल का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया. रोहित ने कार्तिकेय पर लगातार दो चौके मारे जबकि रिकल्टन ने इस स्पिनर पर छक्के के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. मुंबई के रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ. रोहित ने तीक्षणा पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो पिछले चार मैच में उनका तीसरा अर्धशतक है.

ये भी पढ़ें…

Watch Video: रोहित शर्मा ने आखिरी समय में लिया DRS, इंटरनेट पर मचा बवाल, एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया

IPL के आसमान में चमका ‘सूर्य’, सबको पछाड़कर SKY ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा