EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Watch Video: रोहित शर्मा ने आखिरी समय में लिया DRS, इंटरनेट पर मचा बवाल, एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया



RR vs MI: मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के डीआरएस (DRS) लेने की टाइमिंग ने फैस को उन्हें ट्रोल करने का मौका दे दिया. अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद रोहित ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और टीवी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दे दिया. हालांकि इंटरनेट पर इस बात पर बहस छिड़ गई है और रोहित ने डीआरएस के लिए निर्धारित टाइमिंग के बाद रिव्यू लिया और अंपायर ने इसे कैसे मान लिया. यह घटना मैच के दूसरे ओवर में हुई, जब रोहित को आरआर के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मैदानी अंपायर ने अपील के तुरंत बाद अपनी अंगुली उठा दी. रोहित ने आगे जाने का फैसला किया और अपने सलामी जोड़ी रेयान रिकेल्टन से चर्चा के बाद डीआरएस का सहारा लिया. Rohit Sharma took DRS at last moment a ruckus on internet also made a big record

DRS की टाइमिंग को लेकर उठ रहे हैं सवाल

रोहित ने डीआरएस का इशारा उस समय किया जब टाइमर पर शून्य दिखने लगा था. हालांकि, ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ. कई प्रशंसकों ने तुरंत बताया कि 15 सेकंड का टाइमर समाप्त होने के बाद रिव्यू का संकेत दिया गया था. डीआरएस नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को निर्णय होने के बाद निर्धारित 15 सेकंड के भीतर रिव्यू का विकल्प चुनना चाहिए. आखिरी समय में की गई कॉल ने तब से ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा की हैं, जिसमें कई लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या निर्णय को पहले स्थान पर रखा जाना चाहिए था.

MI के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित

रोहित ने इस राहत का पूरा फायदा उठाया और एक ठोस अर्धशतक (36 गेंदों पर 53 रन) बनाया. उन्होंने साथी ओपनर रिकेल्टन के साथ 116 रन की साझेदारी की. यह इस सीजन में MI के लिए अब तक की सबसे अच्छी ओपनिंग साझेदारी है. पूर्व MI कप्तान ने एक व्यक्तिगत उपलब्धि भी दर्ज की; अपनी पारी के दौरान, वह IPL इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यह रोहित का पिछले चार मैचों में तीसरा अर्धशतक था और उन्होंने सत्र की खराब शुरुआत के बाद समय पर रन बनाने के लिए वापसी की.

जीत के बाद टॉप पर पहुंच जाएगी एमआई

अनुभवी ओपनर ने हाल ही में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, चेन्नई सुपर किंग्स (45 गेंदों पर 76* रन) और सनराइजर्स हैदराबाद (46 गेंदों पर 70 रन) के खिलाफ लगातार मैच जीतने वाली पारियां खेली हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हें थोड़ा झटका लगा, वे 5 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गुरुवार को जयपुर में उन्होंने जोरदार पारी खेली. उनकी टीम ने भी सीजन की खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की है और लगातार पांच मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज हुई है. आज अगर एमआई जीत जाती है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025 में रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखने के बाद BCCI पर दर्ज हुआ मुकदमा, ये है पूरा मामला

PSL की वजह से मुश्किल में फंसा पंजाब किंग्स, रिकी पोंटिंग ने खोला बड़ा राज