EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Virat Kohli: संजय मांजरेकर से ‘भिड़े’ विराट के भाई विकास कोहली, बैटिंग एवरेज का हवाला देकर साधा था निशाना


Virat Kohli Brother Vikas Trolls Sanjay Manjrekar: विराट कोहली का आईपीएल 2025 में अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने हाल ही में 10 आईपीएल पारियों में अपना छठवां अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. वे पर्पल कैप की रेस में भी आगे चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 10 मैच में 443 रन बना चुके हैं. अपनी शानदार क्रिकेटिंग स्किलस की वजह से विराट कोहली हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके भाई, विकास कोहली, इन सब से दूर ही रहना पसंद करते है. लेकिन हाल ही में विकास ने सोशल मीडिया पर अपने भाई का पक्ष लेते हुए संजय मांजरेकर के खिलाफ पोस्ट किया है. 

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर अन्य खिलाड़ियों पर विशेष टिप्पणियाँ देते हैं. पिछले कुछ दिनों में संजय ने RCB के खिलाफ कई पोस्ट किए हैं. उनका मानना है कि विराट और बुमराह को अब हम ‘बेस्ट vs बेस्ट’ के आकड़ों में नहीं गिन सकते हैं. उन्होंने ऐसा भी कहा कि विराट अब अपने करियर की चरम सीमा पार कर चुके हैं. इसके अलावा जब संजय IPL के टॉप 10 खिलाड़ी चुन रहे थे तब उन्होंने विराट को अनदेखा कर दिया था. 

इसके बाद संजय ने हाल ही में आईपीएल में 10 सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की लिस्ट दी. इसमें भी उन्होंने विराट को बाहर रखा. संजय ने कहा, “जब बल्लेबाजी की बात आती है तो केवल यही सूची मायने रखती है. अब तक शानदार SR के साथ बड़े रन. पूरन: 377 रन SR 205 प्रियांश आर्य: 254 रन SR 202 श्रेयस: 263 रन SR 185 सूर्या: 373 रन SR 167…”

विराट को बाहर करने का जवाब देते हुए विकास ने इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर कहा “संजय मांजरेकर. करियर ओडीआई स्ट्राइक रेट: 64:31. 200 के पार जाने वाली स्ट्राइक रेट के बारे में बात करना आसान है.”

संजय मांजरेकर से ‘भिड़े’ विराट के भाई विकास कोहली, बैटिंग एवरेज का हवाला देकर साधा था निशाना 2

विराट कोहली का बैटिंग परफॉर्मेंस इस सीजन शानदार चल रहा है, जिसकी बदौलत आरसीबी इस साल प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है. आरसीबी ने 10 मैचों में से 7 जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर है. एक और जीत उसको अंतिम चार में पहुंचा देगी.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम; BCCI ने शॉर्टलिस्ट किए 35 नाम, इन दो खिलाड़ियों का कटा पत्ता

KKR के लिए नई मुश्किल! रहाणे को हाथ में लगे टांके, कठिन प्लेऑफ से पहले आई ये लेटेस्ट अपडेट

‘उसे यह एहसास हो गया है…’, केएल राहुल के सेलीब्रेशन पर गदगद सुनील शेट्टी, तारीफ में कही बड़ी बात