EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Cricket: अब केन्या में शुरू होगा ‘IPL’, क्रिकेट के ग्राफ को उठाने के लिए सितंबर से होगा आगाज



Cricket: कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के एसोसिएट सदस्य देशों में सबसे मजबूत मानी जाने वाली केन्या क्रिकेट टीम अब अपने देश में क्रिकेट को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है. केन्या क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि सितंबर 2025 से देश में एक नई फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग, CKT20, की शुरुआत की जाएगी. यह लीग क्रिकेट केन्या और दुबई/भारत स्थित स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी AOS स्पोर्ट के बीच हुए एक समझौते के तहत आयोजित की जा रही है. 

इस लीग का पहला संस्करण 25 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 6 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को कम से कम पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाड में शामिल करने की अनुमति होगी, जिससे लीग को वैश्विक स्तर पर भी पहचान मिलने की उम्मीद है. हालांकि, प्रत्येक मैच की अंतिम एकादश में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों को ही जगह दी जा सकेगी और शेष खिलाड़ी स्थानीय केन्याई खिलाड़ी होंगे. इस पहल का उद्देश्य केन्या के घरेलू क्रिकेटर्स को अधिक अवसर देना और उन्हें उच्चस्तरीय प्रतिस्पर्धा में खेलने का अनुभव प्रदान करना है.

CKT20 लीग को केन्या क्रिकेट के पुनरुत्थान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. इससे न केवल देश में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ेगी, बल्कि नई प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा और केन्या एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर अपनी मजबूत वापसी कर सकेगा. इस लीग के जरिए केन्या क्रिकेट अपने घरेलू प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना चाहता है और उन्हें इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर देना चाहता है. CKT20 लीग को AOS स्पोर्ट से बेहतरीन समर्थन प्राप्त हुआ है. इस कंपनी ने लीग में अगले पांच वर्षों में 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 16.7 करोड़ रुपये) के निवेश का वादा किया है. इस रणनीतिक साझेदारी से लीग को व्यावसायिक मजबूती और वैश्विक पहचान मिलने की उम्मीद है.

केन्या क्रिकेट के पूर्व अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपर बल्लेबाज कैनेडी ओबुया भी इस आयोजन से जुड़े हैं. उन्होंने कहा, “यह एक बहुत बड़ा आयोजन होगा. यह रोमांचक और उत्साहजनक होने वाला है. मुझे विश्वास है कि यह लीग केन्या में क्रिकेट को एक नई दिशा देगी और हमारे युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचने का रास्ता दिखाएगी.” गौरतलब है कि केन्या की क्रिकेट टीम ने 2003 क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. इसके बाद हालांकि देश का क्रिकेट ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिरा और आज केन्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े मंच से लगभग गायब है. अब इस लीग के जरिए केन्या देश में क्रिकेट को फिर से ऊपर लाने का प्रयास करेगा. 

एशियन गेम्स 2026: क्रिकेट वापसी को लेकर हुआ बड़ा फैसला, इस देश में होगा आयोजन

इंग्लैंड की टीम में आएगा नया सलाहकार, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी के नाम पर चर्चा

संजय मांजरेकर से ‘भिड़े’ विराट के भाई विकास कोहली, बैटिंग एवरेज का हवाला देकर साधा था निशाना