IPL 2025 Sunil Narine Equals World Record T20 Cricket: आईपीएल 2025 में मंगलवार, 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन का 48वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में केकेआर ने शानदार खेल दिखाते हुए दिल्ली को 14 रन से शिकस्त दी. इसी मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन ने टी20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नरेन 2012 से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. नरेन ने T20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
नरेन ने 2012 में KKR के लिए टी20 डेब्यू किया था और अब तक टीम के लिए 195 मैचों में 208 विकेट चटकाए हैं. मंगलवार को उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों को आउट किया और चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए. इसी प्रदर्शन के साथ उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर समित पटेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए 232 टी20 मैचों में 208 विकेट लिए थे.
आईपीएल में कुल विकेटों की बात करें, तो नरेन के नाम 186 मैचों में 190 विकेट हैं, जबकि चैंपियंस लीग टी20 में KKR के लिए खेले 9 मैचों में उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं. इस रिकॉर्ड के साथ नरेन ने क्रिस वुड और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गजों को पीछे करते हुए एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरा स्थान कब्जा लिया है.
टी20 मेंस क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट
- 208 – सैमित पटेल (नॉटिंघमशायर)
- 208* – सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
- 199 – क्रिस वुड (हैम्पशायर)
- 195 – लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)
- 193 – डेविड पेन (ग्लूस्टरशायर)
दिल्ली के खिलाफ नरेन का प्रदर्शन
KKR ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया. नरेन ने मैच के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को हर्षित राणा के हाथों कैच कराकर पहला विकेट लिया. अक्षर ने 23 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए थे. फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर नरेन ने ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया, जो केवल 3 गेंदों में 1 रन ही बना सके. नरेन ने तीसरा विकेट 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिया, जब फाफ डु प्लेसिस को रिंकू सिंह ने कैच आउट किया. डु प्लेसिस ने 45 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए.
नरेन के शानदार प्रदर्शन की कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेन ने विकेट लेकर मैच का रुख हमारी तरफ मोड़ दिया. इस जीत के साथ केकेआर ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है. अब वह 10 मैचों में चार जीत और 9 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है.
IPL 2025 का बेस्ट कैच! दुष्मंथा चमीरा बने सुपरमैन, हवा में मारा बाज सा झपट्टा, Video
इयान बिशप ने सुनाया सचिन तेंदुलकर का किस्सा, वैभव सूर्यवंशी की तुलना करते हुए कही बड़ी बात
106 मी. छक्का, सुपरमैन कैच, हैट्रिक विकेट और चार रिव्यू, मिचेल स्टार्क ने फेंका गजब का रोमांचक ओवर