EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Rohit Sharma: 38 साल के हुए हिटमैन, जन्मदिन पर जानिए; भारतीय क्रिकेट को सर्वोच्च स्तर पर पहुंचाने वाले रोहित शर्मा की शानदार उपलब्धियां


Rohit Sharma Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज, 30 अप्रैल को को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह उनके उस शानदार करियर का एक और साल है, जिसमें उन्होंने कुछ बेमिसाल ऊँचाइयाँ छुईं और साथ ही कई मुश्किल दौरों का सामना भी किया. इसके बावजूद, रोहित की कहानी भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक बनी हुई है. जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले रोहित उस समय महज 20 साल के थे. 2007 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम में वह एक अहम खिलाड़ी बनकर उभरे और अपनी बहुआयामी बल्लेबाज़ी से क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा. समय के साथ ‘हिटमैन’ एक निडर सलामी बल्लेबाज़, रणनीतिक सोच रखने वाले कप्तान और संयमित व्यक्तित्व के प्रतीक बन गए हैं. उनके पास आज एक ऐसा ट्रॉफी कैबिनेट है, जिसे देखकर कोई भी क्रिकेटर ईर्ष्या कर सकता है.

रोहित ने भारतीय क्रिकेट को उस मुकाम पर पहुंचाया है, जिसकी हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी कल्पना करता है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रोहित ने 2013 में इस फॉर्मेट में पदार्पण किया था. अब तक वह 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 4,301 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका औसत 40.57 है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन रहा है. वह भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने WTC में 40 टेस्ट की 69 पारियों में 2,716 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका औसत 41.15 रहा है. रोहित उस भारतीय टीम के कप्तान भी रहे जो 2023 WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उपविजेता बनी थी. हालांकि, टेस्ट कप्तानी में उनका प्रदर्शन मिश्रित रहा है, जिसमें 12 जीत, 9 हार और 3 ड्रॉ, हालांकि इनमें से ज्यादातर जीतें घरेलू मैदान पर आई हैं.

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में रोहित शर्मा की चमक और भी ज्यादा रही है. 273 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 265 पारियों में 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 48.76 का है. उन्होंने वनडे में 32 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. वह तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं और भारत के लिए वनडे में चौथे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं. कुल मिलाकर वह इस फॉर्मेट में दुनिया के टॉप 10 रन स्कोरर्स में शामिल हैं.

2024 टी20 विश्वकप जीतने के बाद मुंबई में रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा की शर्मा की शानदार उपलब्धियां

एक कप्तान के रूप में रोहित ने भारत को 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जिताई और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उपविजेता बनाया, जिसमें भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था. 2024 में उनकी कप्तानी में भारत टी20 विश्वकप का विजेता भी बना. रोहित के नेतृत्व में भारत ने 56 वनडे में से 42 मैच जीते हैं, केवल 12 हारे, एक टाई रहा और एक बेनतीजा. यह कप्तान के तौर पर उन्हें सबसे सफल भारतीय बनाता है.

वर्ल्ड कप की बात करें तो रोहित का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अलग ही स्तर का होता है. वह भारत के तीसरे और कुल मिलाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 28 वर्ल्ड कप मैचों में 1,575 रन बनाए हैं, जिनमें उनका औसत 60.57 है. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक जमाए थे, जो किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा हैं. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे. 2023 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मैचों में 597 रन बनाए, औसत 54.27 रहा और उनका स्ट्राइक रेट 125 से अधिक रहा, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे.

Image 128
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा. इमेज- सोशल मीडिया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने 15 पारियों में 661 रन बनाए हैं, औसत 47.21 रहा है, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 159 टी20 मैचों में 4,221 रन बनाए हैं, औसत 32.05 और स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर रहा है. उनके नाम टी20I में सबसे ज्यादा 5 शतक दर्ज हैं. उन्होंने पिछले साल इस फॉर्मेट से संन्यास लिया, उस समय वह दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. एक कप्तान के रूप में उन्होंने भारत को 62 टी20 मैचों में से 49 में जीत दिलाई. टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 1,220 रन बनाए हैं, औसत 34.85 और स्ट्राइक रेट 133 से ऊपर है. इसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं.

आईसीसी के सभी सफेद गेंद वाले टूर्नामेंटों में रोहित शर्मा 3,000 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल दो बल्लेबाजों में से एक हैं, दूसरे हैं विराट कोहली. उन्होंने इन टूर्नामेंटों में 3,456 रन बनाए हैं, औसत 46.08, जिसमें आठ शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं.

रोहित को क्रिकेट की दुनिया में एक ‘सिक्स हिटिंग मशीन’ के तौर पर जाना जाता है. चाहे पुल शॉट हो, कवर के ऊपर से छक्का, या फिर सीधा मैदान के बीचोंबीच उनके छक्कों की विविधता ने दुनियाभर के फैंस को दीवाना बना दिया है. उन्होंने टेस्ट में 88, वनडे में 344, टी20 में 205 और कुल मिलाकर 637 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाए हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. वर्ल्ड कप में उन्होंने 54 छक्के लगाए हैं और टी20 वर्ल्ड कप में 50, जो भारत के लिए सर्वाधिक और दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं.

IPL में रोहित शर्मा

आईपीएल में भी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब दिलाया है. वह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 266 मैचों में उन्होंने 6,868 रन बनाए हैं, औसत 29.73 और स्ट्राइक रेट 132 के करीब रहा है. उन्होंने दो शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. इस बार भले ही रोहित मुंबई इंडियंस की कप्तानी न कर रहे हों, लेकिन मैदान के बाहर से ही वे रणनीति और अपना कौशल दिखाते रहते हैं. आज 38 साल के हो रहे रोहित भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से हैं और आईपीएल के बाद बहुत हद तक संभव है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिर एकबार टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. 

205 रन नहीं बना पाया DC, नरेन और चक्रवर्ती के कमाल से 14 रन से जीता KKR: प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

MS Dhoni से स्पेशल गिफ्ट पाकर सातवें आसमान पर पहुंचे चहल, लेकिन मैक्सवेल ने कर दिया ट्रोल

अपने कोच चंद्रकांत पंडित से झगड़ पड़ा KKR का यह स्टार, इस बात को लेकर हुई थी नाराजगी