KKR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 48 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना मजबूत दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वह लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज करना चाहते हैं. केकेआर को डीसी से निपटने के लिए काफी तगड़ी बल्लेबाजी करनी होगी. केकेआर के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. क्योंकि, पिछली बार की चैंपियन टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर संघर्ष कर रही है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपनी टीम को लय में लाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. डीसी भी यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ की रेस में दावेदारी मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. Delhi wall in front of KKR Akshar Patel DC is bowling first see playing XI
केकेआर में एक बदलाव, अनुकूल रॉय पर खेला दांव
टॉस हारने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘हमने एक बदलाव किया है, अनुकूल रॉय आए हैं. विकेट को पढ़ना मुश्किल है, मुझे लगा कि बाएं हाथ का स्पिनर इस सतह पर एक अच्छा विकल्प होगा. हमें पांच में से पांच मैच जीतने की जरूरत है, बस इतना ही. हम एक बार में एक गेम खेलना चाहते हैं और उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे. इस विकेट को पढ़ना मुश्किल है, सावधानी से बल्लेबाजी करने की जरूरत है. परिस्थितियों के हिसाब से ढलने और जल्दी से आकलन करने की जरूरत है.
🚨 Toss 🚨 @DelhiCapitals won the toss and elected to bowl against @KKRiders
Updates ▶ https://t.co/saNudbWINr #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/VDNUH29eTK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
टॉस जीतने के बाद डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, ‘हम पहले फील्डिंग करेंगे, ओस की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. हम उसी XI के साथ खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि यह एक धीमा विकेट है, सूखा नहीं लग रहा है. 190-200 रन इस पिच पर बनने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. परिस्थितियों का आकलन करेंगे और उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे. आपको वर्तमान में रहने की जरूरत है. हम प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे, न कि परिणाम की चिंता. हमें अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की जरूरत है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट सब : मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट सब : आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा.
ये भी पढ़ें…
कारगिल में भी…’, शाहिद अफरीदी के बयान पर शिखर धवन का करारा जवाब, इंडियन आर्मी पर किया था भद्दा कमेंट
‘इंडियन क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं रहेगा’, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर अजय जडेजा का बड़ा बयान, MS Dhoni से भी जोड़ी बात
‘पूरा इलाका, पूरा बिहार…’ वैभव सूर्यवंशी के शतक पर पिता गदगद, बेटे के शानदार IPL आगाज के लिए 5 दिग्गजों को दिया क्रेडिट