EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, मैच के बीच में ही चोट के कारण बाहर हुए कप्तान अक्षर पटेल



KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान बड़ा झटका लगा, जब कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) चोटिल हो गए और दर्द के कारण मैदान छोड़कर चले गए. घरेलू टीम के कप्तान ने अपनी कलाबाजी से टीम के रन बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस प्रयास में वह अरुण जेटली स्टेडियम में केकेआर की पारी के अंतिम क्षणों में अपने हाथ पर चोट लगा बैठे. पारी का 18वां ओवर चल रहा था जब रोवमैन पॉवेल ने मिडविकेट की तरफ जोरदार शॉट मारा, जहां अक्षर ने एक रन लेने से बचने के लिए डाइव लगाई, लेकिन उनकी उंगली में चोट लग गई. फिजियो ने उन्हें चेक करने के लिए बीच में प्रवेश किया और वे तुरंत आगे की चिकित्सा के लिए चले गए. KKR vs DC Big blow to Delhi Capitals captain Axar Patel out due to injury in middle of the match

अक्षर पटेल पे 4 ओवर में चटकाए 2 विकेट

चोटिल होने से पहले अक्षर ने चार ओवरों का अपना कोटा पूरा किया जिसमें उन्होंने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने बीच के ओवरों में अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर के बड़े विकेट लेकर नाइट राइडर्स की कमर तोड़ दी. हालांकि, अंगकृष रघुवंशी (44) और रिंकू सिंह (36) के कुछ बहुमूल्य योगदानों की बदौलत केकेआर 200 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा. इस बीच, यह एक और मैच था जहां केकेआर का शीर्ष क्रम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में विफल रहा.

डीसी के गेंदबाजों ने किया कमाल

रहमानुल्लाह गुरबाज (26), सुनील नरेन (27) और रहाणे (26) की यह तिकड़ी शुरुआत में कुछ शानदार बाउंड्री के साथ अच्छी दिखी, लेकिन उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे केकेआर को खेल पर हावी होने का मौका नहीं मिला. दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क सबसे आगे रहे. उन्होंने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ तीन विकेट लिए, जिनमें से दो विकेट उनके अंतिम ओवर में आए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को पहली गेंद पर छक्का लगा, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी करते हुए ओवर में सिर्फ नौ रन दिए, जबकि केकेआर ने लगातार गेंदों पर तीन विकेट गंवाए, जिसमें पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल रन आउट हो गए.

बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए अक्षर

इस बीच, रघुवंशी ने शानदार फॉर्म में नजर आए और 44 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. पहली पारी के बाद केकेआर के इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि 204 रन एक बेहतर स्कोर था और उनकी टीम ने अतिरिक्त स्पिनर को शामिल करके गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स से कहा, ‘यह औसत से ऊपर है. यह बल्लेबाजी के लिए वाकई बहुत अच्छा विकेट है और हमें वाकई अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. हमारे गेंदबाज वाकई अच्छे हैं और हम उनका समर्थन करते हैं. इसलिए हमने एक अतिरिक्त स्पिनर को चुना, उम्मीद है कि वे पिच से कुछ हासिल कर पाएंगे. हमारे दो स्पिनर सबसे अच्छे हैं, उम्मीद है कि इससे अनुकूल को भी अपने चार ओवर अच्छी गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास मिलेगा.’ फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे.

ये भी पढ़ें…

अपने कोच चंद्रकांत पंडित से झगड़ पड़ा KKR का यह स्टार, इस बात को लेकर हुई थी नाराजगी

वैभव सूर्यवंशी मैदान पर लगा रहे थे चौके-छक्के और मैदान से गायब थे GT के कप्तान गिल, सामने आई वजह