EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

MS Dhoni से स्पेशल गिफ्ट पाकर सातवें आसमान पर पहुंचे चहल, लेकिन मैक्सवेल ने कर दिया ट्रोल



IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उस समय सातवें आसमान पर थे जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें अपना बल्ला गिफ्ट किया, लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनके साथी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने उन्हें ट्रोल कर दिया. चहल ने इस सीजन में आईपीएल (IPL) में अभी तक एक भी गेंद का सामना नहीं किया है क्योंकि पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी करते समय उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया है. चहल ने धोनी से मुलाकात की और सीएसके के दिग्गज ने उन्हें एक और बेशकीमती चीज भेंट की. पीबीकेएस के स्पिनर धोनी के बल्ले के साथ ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते समय बहुत खुश थे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल प्रभसिमरन सिंह के साथ बैठकर बातें कर रहे थे. Chahal was on cloud nine after receiving a special gift from MS Dhoni but Maxwell trolled him

ग्लेन मैक्सवेल ने युजवेंद्र चहल को किया ट्रोल

ग्लेन मैक्सवेल को जब पता चला कि युजवेंद्र चहल को धोनी का बल्ला मिल गया है तो उन्होंने अपने साथी की टांग खिंचाई की और उन्हें याद दिलाया कि बल्लेबाजी के दौरान आमतौर पर उन्हें किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज के लिए जगह बनाने के लिए बाहर कर दिया जाता है. मैक्सवेल ने कहा, ‘इस बल्ले का क्या करोगे.’ चहल ने जवाब दिया, ‘खेलूंगा.’ मैक्सवेल ने हंसते हुए कहा, ‘आपको हर मैच में बाहर बैठना पड़ता है.’ इसके बाद युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य भी वहां मौजूद थे और उन्होंने चहल से कहा कि हरियाणा टीम का कोई बच्चा उनसे बल्ला ले लेगा. आर्य ने मजाक में कहा, ‘हरियाणा का कोई बच्चा निश्चित रूप से यह बल्ला ले जाएगा.’

चहल ने सीजन के दूसरे हाफ में अपनी फॉर्म में वापसी की है और एक बार फिर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक कई मैचों में नौ विकेट चटकाए हैं. उम्मीद है कि लेग स्पिनर बुधवार को गेंदबाजी का लुत्फ उठाएंगे, जहां पीबीकेएस का सामना चेपक में मेजबान चेन्नई से होगा. युजवेंद्र चहल पीबीकेएस के सलामी बल्लेबाजों की मदद करते हैं. आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज चहल, विपक्षी स्पिनरों से निपटने के लिए अपनी बहुमूल्य सलाह के साथ टीम में युवा बल्लेबाजों की सहायता कर रहे हैं.

सलामी बल्लेबाजों को मदद पहुंचाते हैं चहल

प्रभसिमरन और प्रियांश ने मैच के दौरान महत्वपूर्ण सलाह के लिए अनुभवी स्पिनर को श्रेय दिया, जिससे उन्हें केकेआर के खिलाफ मदद मिली. पंजाब किंग्स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रियांश ने कहा, ‘मैच शुरू होने से पहले युजी भैया मेरे पास आए और मुझे समझाया कि उस दिन विकेट कैसा व्यवहार करेगा. इससे मुझे मदद मिली क्योंकि मैं ट्रैक को पढ़ने में सबसे अच्छा नहीं हूं.’ प्रभसिमरन ने आगे कहा, ‘मैच से पहले, युजी पाजी ने मुझसे कहा कि मैं शीर्ष पर 30-35 रन बनाकर अच्छा योगदान दे रहा हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि गेंद ट्रैक पर स्पिन करेगी और इसलिए मुझे परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में अपना समय लेना चाहिए. इसलिए, मैंने शुरुआत में अपना समय लिया और इससे मुझे बाद में अपने शॉट खेलने में मदद मिली. युजी पाजी को धन्यवाद.’

ये भी पढ़ें…

अपने कोच चंद्रकांत पंडित से झगड़ पड़ा KKR का यह स्टार, इस बात को लेकर हुई थी नाराजगी

वैभव सूर्यवंशी मैदान पर लगा रहे थे चौके-छक्के और मैदान से गायब थे GT के कप्तान गिल, सामने आई वजह