Vaibhav Suryavanshi: ‘कोई डर नहीं…’, इतिहास रचने के बाद बोले वैभव सूर्यवंशी, बल्ले के कहर टूटे दिग्गजों के रिकॉर्ड
IPL 2025- Vaibhav Suryavanshi Comment after Century: महज 14 साल और 32 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. वे टी20 क्रिकेट इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज और आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने बल्लेबाजी साथी यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 210 रनों के लक्ष्य का मजाक बना दिया. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उपलब्धि किसी “सपने” जैसी लगती है और उनकी बल्लेबाजी में कोई डर नहीं है. Gujarat Titans vs Rajasthan Royals.
पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन में वैभव ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है. यह मेरा तीसरा आईपीएल मैच था और इसी में पहला शतक लगाया. पिछले तीन-चार महीनों से जो अभ्यास कर रहा था, उसका नतीजा दिख रहा है. मैं ग्राउंड नहीं देखता, बस गेंद पर ध्यान देता हूं. कोई डर नहीं है. मैं गेंदबाजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता, बस खेल पर फोकस करता हूं.”
यशस्वी जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘उनके साथ बल्लेबाजी करने से आत्मविश्वास आता है क्योंकि वह काफी सकारात्मक रहते हैं और मुझे सलाह भी देते हैं . इससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.’’ सूर्यवंशी ने आगे कहा, ‘‘आईपीएल में शतक लगाना सपने जैसा है.’’
100% Percent. 🔥 pic.twitter.com/leQzCyG5Jj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 28, 2025
यह पूछने पर कि क्या उन्हें डर लगता है कि अब गेंदबाज उन्हें निशाना बनायेंगे, उन्होंने कहा, “नहीं , कोई डर नहीं. मैं इस बारे में नहीं सोचता. बस खेलने पर फोकस रखता हूं.’’ वैभव का डर रहित अंदाज तब देखने को मिला जब उन्होंने ईशांत शर्मा के एक ओवर में 28 रन बटोरे, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने टी20 सर्किट में मशहूर ऑलराउंडर करीम जनत के एक ओवर में 30 रन ठोक डाले, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे.
वैभव ने बनाया रिकॉर्ड
210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, वैभव ने दर्शकों को गगनचुंबी छक्कों और क्लीन स्ट्राइक्स का जबरदस्त नजारा दिखाया. उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें सात चौके और 11 छक्के शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 265.79 रही. वैभव ने मात्र 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है. इससे तेज शतक सिर्फ क्रिस गेल ने लगाया था, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंदों में शतक ठोका था. वैभव अब आईपीएल में सबसे तेज भारतीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
GT vs RR मैच का हाल
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल (50 गेंदों में 84 रन, पांच चौके और चार छक्के) और जोस बटलर (26 गेंदों में नाबाद 50 रन, तीन चौके और चार छक्के) ने शानदार पारियां खेलीं और टीम ने 20 ओवर में 209/4 रन बनाए. राजस्थान के लिए महीश तीक्षणा (2/35) सबसे सफल गेंदबाज रहे.
210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, यशस्वी जायसवाल (40 गेंदों में नाबाद 70 रन, नौ चौके और दो छक्के) और वैभव सूर्यवंशी (38 गेंदों में 101 रन, सात चौके और 11 छक्के) ने सिर्फ 71 गेंदों में 166 रन जोड़कर गुजरात को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद रियान पराग (15 गेंदों में नाबाद 32 रन, दो चौके और दो छक्के) ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम को 15.5 ओवर में जीत दिला दी. इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में तीन जीत और सात हार के बाद 6 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. वहीं गुजरात टाइटंस नौ मैचों में छह जीत और तीन हार के बाद 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.
Vaibhav Suryavanshi की ऐसी चली आंधी, मांगे न मिला GT के गेंदबाजों को पानी; RR ने दर्ज की शानदार जीत
भविष्य में 94 मैचों का टूर्नामेंट हो जाएगा आईपीएल? BCCI ने नई टीमों पर दिया बड़ा अपडेट
IPL 2024 में LSG पर केएल राहुल या संजीव गोएनका, किसका था ज्यादा दखल? अमित मिश्रा का बड़ा खुलासा