IPL 2025 Zaheer Khan on Rishabh Pant Struggling Form: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का इस सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने अब तक 10 मैचों में केवल 110 रन बनाए हैं और छह बार तो 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. उनकी अब तक की एकमात्र शानदार पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रनों की रही. मुंबई इंडियंस से मिली 54 रन की हार के दौरान भी वह विल जैक्स की गेंद पर केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर जहीर खान का मानना है कि ऋषभ पंत एक कप्तान के रूप में सभी सही कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं लेकिन इस आईपीएल में खराब स्कोर से उबरने के लिए बल्ले से कुछ खास करने की जरूरत है.
जहीर ने वानखेड़े स्टेडियम में एलएसजी की हार के बाद मीडिया से कहा, “मैं इसे किसी भी चीज से नहीं जोड़ूंगा. वह एक नेतृत्वकर्ता हैं और इस भूमिका में वह शानदार रहे हैं, यह ऐसी चीज है जिसकी मैं गारंटी ले सकता हूं. उस ग्रुप में हर एक व्यक्ति को सहज महसूस कराने, उसकी बात सुनने और आईपीएल में होने वाली हर चीज की योजना बनाने के लिए वह जिस तरह के प्रयास कर रहे हैं, वह शानदार है.’’
जहीर ने कहा, ‘‘कप्तान के तौर पर वह सभी कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर मध्यक्रम ऋषभ पर निर्भर है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम उनसे जो चाहते हैं, वह होगा. यह सिर्फ शुरू होने की बात है.’’ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि वह मोटी कीमत में खरीदे गए पंत पर इससे अतिरिक्त दबाव डालना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे दबाव से नहीं जोड़ूंगा. आपने देखा है कि वह किस तरह का खिलाड़ी है. ’’
जहीर ने दोहराया कि पंत कप्तान के तौर पर अहम बने रहेंगे और टीम उम्मीद करेगी कि यह 27 वर्षीय खिलाड़ी बल्ले से अपनी फॉर्म हासिल करे. लखनऊ 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है. लखनऊ सुपर जाएंट्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उसे अगले चार मैचों में से 3 में जीत दर्ज करनी होगी. एलएसजी का अगला मैच रविवार, 4 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा. धर्मशाला में खेला जाने वाला यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा.
मुंबई इंडियंस का महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, CSK-RCB तक छूट गए पीछे
‘मेरे भाई का…’ IPL में ड्रीम डेब्यू के बाद बोले कॉर्बिन बॉश, PSL छोड़ जॉइन किया था मुंबई इंडियंस
ये मेरा ग्राउंड है…, केएल राहुल को मिला विराट का जवाब, मैच के बाद का रिएक्शन हुआ वायरल, Video