Bhangra before Wicket: क्रिकेट के मैदान पर जश्न आम बात है. खिलाड़ी विकेट लेने के बाद तरह-तरह के सेलीब्रेशन करते हैं. भारत में अभी आईपीएल चल रहा है. इसकी ही बात करें तो फिलहाल दिग्वेश राठी अपने नोटबुक सेलीब्रेशन के लिए चर्चा में हैं, उनसे पहले मोहम्मद सिराज अपने सुई सेलीब्रेशन और इमरान ताहिर विकेट लेने के बाद तो दौड़ ही लगा देते थे. लेकिन एक घरेलू मैच में जो नजारा देखने को मिला, वह हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आया. मुकाबले के दौरान, एक विकेट लेने से पहले ही खिलाड़ियों ने अचानक भांगड़ा करना शुरू कर दिया.
यह शानदार नजारा सोशल मीडिया पर केवल 2 घंटे में ही वायरल हो गया. यह संभवतः हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के अंडर 14 मैच का दृश्य है, जिसमें बिलासपुर टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए वैभव शर्मा और समीर सिंह चौहान क्रीज पर थे. 116 के स्कोर पर शर्मा ने ऑफ साइड में शॉट खेला और तेजी से 1 रन के लिए दौड़ लगाई. स्ट्राइकर एंड पर पहुंचने के बाद चौहान ने दूसरे रन के लिए भी दौड़ लगा दी, जबकि शर्मा इसके लिए तैयार नहीं थे, नतीजा रन पूरा नहीं हो सका और गेंद कीपर के पास पहुंच गई.
स्टंप्स की गिल्लियां उड़ाने के लिए विकेट कीपर के पास काफी समय था. ऐसे में उसने भांगड़ा करना शुरू कर दिया. कीपर की अगुवाई में एक-एक कर सभी खिलाड़ियों ने भांगड़े करना शुरू कर दिया. मजेदार नृत्य करते हुए ही कीपर ने विकेट की गिल्लियां उड़ाते हुए बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि यह मैच कब का है, इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आप इस वीडियो का आनंद ले सकते हैं-
Bowling team does ‘Bhangra’ before running out the batter. 🤣 pic.twitter.com/5cXjCQp08T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2025
इस खास अंदाज में टीम का जश्न देखकर लोगों ने भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा- पंजाबी आ गये ओये-
वहीं एक यूजर ने लिखा, “छोटे बच्चों को समझ में आता है, उन्हें इसका आनंद लेने दें, अगर वे वास्तविक मैच खेलते तो बल्लेबाज विकेटकीपर छोर पर वापस आ सकते थे.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा सेलिब्रेशन बहुत कम ही देखने को मिलता है. बॉल विकेट से लगाई नहीं है और सेलिब्रेशन शुरू कर दिया”
‘पंजाब नहीं जीतेगा IPL 2025; पोंटिंग ही बनेंगे कारण’, पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी, गिनाए कारण
एक रिक्वेस्ट और शाहरुख खान ने खड़ी कर दिया हवाई जहाज, वसीम अकरम ने सुनाया KKR से जुड़ा अनसुना किस्सा
IPL 2025 में रवि शास्त्री ने चुने 4 अनकैप्ड प्लेयर, वैभव सूर्यवंशी भी हुए शामिल, लेकिन मिली ये वार्निंग