EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Shubman Gill: डेटिंग और रिलेशनशिप पर शुभमन गिल ने कर दिया साफ, बोले- पिछले तीन साल से मैं…



Shubman Gill on Relationship: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल क्रिकेट के अलावा अपनी निजी जिंदगी के कारण भी चर्चा में रहते हैं. उनका नाम कभी दिग्गज बल्लेबाज की बेटी से जोड़ा जाता है, तो कभी बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस से. लेकिन अब शुभमन गिल ने खुद ही इस पर अपडेट दिया है. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने अपनी रिश्तों की चर्चाओं को “बेवकूफी” करार दिया है. 

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत करते हुए, 25 वर्षीय गिल ने स्पष्ट किया कि वह पिछले तीन सालों से सिंगल हैं और इस निरंतर हो रही गपशप से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हैं. गिल ने कहा, “मैं पिछले तीन सालों से सिंगल हूं, और इतने सारे अफवाहें और कयास मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ते हैं. कभी-कभी यह इतना बेवकूफी लगता है क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी में उस इंसान से कभी मुलाकात नहीं की. यह विचित्र है.”

अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करते हुए गिल ने बताया कि उनके व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के कारण रिश्तों के लिए समय नहीं मिलता. उन्होंने कहा, “फिलहाल, मेरा फोकस प्रोफेशनल करियर पर है और मैं उसी पर फोकस रखता हूं. मेरी जिंदगी में साल में 300 दिन मैं ट्रैवल करता हूं. इसलिए किसी के साथ समय बिताने के लिए वक्त ही नहीं है.”

गिल ने मैचों के दौरान अपने साथियों और दर्शकों द्वारा उनके संबंधों को लेकर गाए गए चीयर्स पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि जब वह बैटिंग कर रहे होते हैं तो वह स्टेडियम के शोर को बिल्कुल भी नहीं सुनते. उन्होंने कहा, “जब आप बैटिंग कर रहे होते हैं, तो उन चीयर्स को नहीं सुनते. आप पूरी तरह से जोन में होते हैं, खाली जगहों, बॉलर्स, अगले शॉट्स के बारे में सोचते हैं. लेकिन जब फील्डिंग कर रहे होते हैं, खासकर बाउंड्री के पास, तो कभी-कभी आप उन्हें सुन सकते हैं.”

25 वर्षीय शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसने 8 मैचो में से 6 में जीत हासिल की है और फिलहाल वह पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भी उनकी टीम सबसे प्रबल दावेदार है. बैटिंग हो या बॉलिंग गुजरात के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक लाजवाब रहा है. आईपीएल 2025 के अपने अगले मुकाबले में टाइटंस 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा.  

विराट और अनुष्का लंदन में क्यों बसना चाहते हैं? भारत छोड़ने की सामने आई ये बड़ी वजह

पंजाब किंग्स के IPL इतिहास में प्रभसिमरन का रिकॉर्ड, 17 सालों में जो न हुआ वो कर दिखाया

IPL में विराट की कमजोरी पर RCB कोच का बड़ा बयान, कहा- कोहली को इसकी जरूरत…