KKR vs PBKS IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच इडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच तेज आंधी और बारिश के कारण रूक गया है. आंधी इतनी तेज थी कि मैदानकर्मी मैदान को कवर्स से ठीक से ढक नहीं पा रहे थे. इस दौरान कुछ कवर्स फट भी गये. मैच रोके जाते समय केकेआर ने जीत के लिए 202 रन का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के एक ओवर में सात रन बना लिये थे. सुनील नारायण चार और रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 83 जबकि प्रियांश आर्य ने 69 रन का योगदान दिया. KKR and Punjab Kings match stopped due to storm and rain
पंजाब ने की 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी
इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 201 रन बनाये. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 72 गेंद में 120 रन की साझेदारी हुई, जो आईपीएल की अब तक दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. प्रभसिमरन ने 49 गेंद की पारी में छह छक्के और इतने ही चौके जड़े जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ने वाले प्रियांश ने 35 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये.
Play interrupted due to bad weather. 🌧
Stay tuned for further updates.
Updates ▶ https://t.co/oVAArAaDRX #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/xqVXThmniJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
पंजाब की टीम 14वें ओवर के बाद एक विकेट पर 158 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने आखिरी छह ओवर में सिर्फ 43 रन पर तीन विकेट लेकर उन्हें 201 रन पर रोक दिया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्रभसिमरन तथा प्रियांश की जोड़ी ने उसे सही साबित किया. प्रियांश ने शुरुआती ओवरों में आक्रामक रूख अपनाया तो वहीं उनके आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने तेजी से रन बनाये. प्रभसिमरन एक समय 34 गेंद में 32 रन पर खेल रहे थे लेकिन उन्होंने अगले 17 गेंद में 49 रन जोड़ डाले.
श्रेयस अय्यर ने 16 गेंद पर बनाए नाबाद 25 रन
प्रभसिमरन के आउट होने के बाद हालांकि पंजाब के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद में नाबाद 25 और जोश इंग्लिस ने छह गेंद में नाबाद 11 रन का योगदान दिया. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिये. प्रियांश को आउट कर पहले विकेट की साझेदारी तोड़ने वाले आंद्रे रसेल ने 27 रन पर एक सफलता हासिल की. वरुण चक्रवर्ती (39 रन पर एक विकेट) और सुनील नारायण (बिना किसी सफलता के 35 रन) ने भी आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पंजाब को और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें…
‘तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता…’ रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के युवा स्टार को दी बड़ी सलाह
‘क्या रे हीरो, अभी आ रहा है…’ प्रैक्टिस में देर से पहुंचा तो रोहित शर्मा ने इस भारतीय स्टार की लगा दी क्लास