Earning from Youtube: यूट्यूब चैनल से न केवल इन्फ्लूएंसर्स और क्रिएटर्स मोटी कमाई कर रहे हैं, बल्कि भारत के क्रिकेटर्स भी इससे मालामाल हो रहे हैं. भारत में इन दिनों क्रिकेट और यूट्यूब दोनों की लोकप्रियता चरम पर है. कई भारतीय क्रिकेटरों ने यूट्यूब चैनल शुरू करके अपनी फैन फॉलोइंग का फायदा उठाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. आइए, देश के कुछ प्रमुख क्रिकेटरों के चैनल और उनकी अनुमानित कमाई पर एक नजर डालते हैं.
आकाश चोपड़ा
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का चैनल अगस्त 2011 से सक्रिय है, जिसके 47 लाख 50 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वे क्रिकेट विश्लेषण और कमेंट्री वीडियो अपलोड करते हैं. उनके वीडियो को हर महीने 10-15 लाख व्यूज मिल सकते हैं, जिससे उनकी मासिक कमाई 1,00,000 से 7,50,000 रुपये तक हो सकती है.
जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2024 में यूट्यूब पर कदम रखा. उनके चैनल पर 3 लाख 40 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. बुमराह की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उनके वीडियो को प्रति माह 2-3 लाख व्यूज मिलते हैं. 10-50 रुपये प्रति 1000 व्यूज (टेक/स्पोर्ट्स चैनल के लिए) के हिसाब से उनकी मासिक कमाई 20,000 से 1,50,000 रुपये तक हो सकती है.
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने अप्रैल 2020 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. उनके चैनल के 16.20 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वे क्रिकेट विश्लेषण, इंटरव्यू और ड्रेसिंग रूम की कहानियां साझा करते हैं. 2020-21 बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान उनके चैनल की व्यूअरशिप में भारी उछाल देखा गया. अनुमानित तौर पर, अगर उनके वीडियो को हर महीने 5 लाख व्यूज मिलते हैं, तो 10-50 रुपये प्रति 1000 व्यूज (स्पोर्ट्स चैनल के लिए) के हिसाब से उनकी मासिक कमाई 50,000 से 2,50,000 रुपये तक हो सकती है.
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह का यूट्यूब चैनल ‘Harbhajan Turbanator’ भी काफी लोकप्रिय है, जहां वे क्रिकेट से जुड़े अनुभव, व्लॉग्स और इंटरव्यू शेयर करते हैं. उनके चैनल पर करीब 12 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. अगर उनके वीडियो को हर महीने 3-4 लाख व्यूज मिलते हैं, तो उनकी मासिक कमाई 30,000 से 2,00,000 रुपये तक हो सकती है. हरभजन की फैन फॉलोइंग को देखते हुए स्पॉन्सरशिप से भी उनकी आय बढ़ती है.
सुरेश रैना
सुरेश रैना का चैनल ‘Suresh Raina Official’ उनके निजी जीवन, क्रिकेट और फिटनेस से जुड़े कंटेंट के लिए जाना जाता है. उनके 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. अगर उनके वीडियो को हर महीने 2-3 लाख व्यूज मिलते हैं, तो उनकी मासिक कमाई 20,000 से 1,50,000 रुपये तक हो सकती है. रैना की ब्रांड वैल्यू के चलते स्पॉन्सरशिप से उनकी आय और बढ़ सकती है.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सितंबर 2013 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. उनके चैनल पर 16 लाख 90 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. सचिन अपने निजी जीवन, यात्रा अनुभव और क्रिकेट से जुड़ी बातें साझा करते हैं. यूट्यूब की औसत कमाई के आधार पर (2-5 रुपये प्रति 1000 व्यूज मनोरंजन चैनल के लिए), अगर उनके वीडियो को हर महीने 5 लाख व्यूज मिलते हैं, तो उनकी मासिक कमाई लगभग 10,000 से 25,000 रुपये हो सकती है. हालांकि, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स से उनकी कमाई इससे कहीं ज्यादा हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: सोने के उछलने से महिलाओं की घबराहट बढ़ी, शादी और त्योहारों के लिए विदेश से करेंगी खरीदारी
यूट्यूब से कमाई के तरीके
क्रिकेटरों की यूट्यूब कमाई मुख्य रूप से गूगल ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप, और ब्रांड डील्स पर निर्भर करती है. इसके अलावा, सुपर चैट और मेंबरशिप जैसे फीचर्स भी आय बढ़ाते हैं. हालांकि, कमाई व्यूज, ऑडियंस की व्यस्तता, और चैनल की नीच पर निर्भर करती है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान का कर्जा डांस: दुनियाभर से उधार, फिर भी बेकार!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.