CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके ही मैदान पर 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही पैट कमिंस की सनराइजर्स अंक तालिका में आठवें नंबर पर पहुंच गई है और सीएसके के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके ने एसआरएच को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि एसआरएच की पारी भी बीच में लड़खड़ा गई और कई बार लगा कि सीएसके मैच को अपने पक्ष में ले जाएगा, लेकिन अंत में कामिंदु मेंडिस और नीतीश रेड्डी ने टीम को जीत दिला दी. मेंडिस ने 22 गेंदों पर 32 रनों का नाबाद पारी खेली और टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. चेपॉक स्टेडियम में यह एसएचएस की सीएसके पर अब तक की पहली जीत है. हैदराबाद ने चेन्नई का किला ध्वस्त कर दिया. सनराइजर्स के लिए ईशान किशन ने भी 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. SRH defeated CSK by 5 wickets in a thrilling match
डेवाल्ड ब्रेविस ने खेल बहादूरी वाली पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम हर्षल पटेल की तूफानी गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और अपने घर में 154 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. हर्षल ने 28 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 21 रन देकर दो सफलता हासिल की. इसके साथ ही जयदेव उनादकट ने भी 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. सीएसके के पूरी टीम 19.5 ओवर में पवेलियन लौट गई. सुपर किंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए. युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा (22 रन) और रवींद्र जडेजा (21 रन) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.
Kamindu Mendis continues to impress 👌
Mendis and Nitish Reddy are going strong as #SRH are getting closer to victory 👏
Updates ▶ https://t.co/26D3UampFQ#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/spoLx6Xjk4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने मैच की पहली ही गेंद पर शेख रशीद (00) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने मोहम्मद शमी (28 रन पर एक विकेट) की गेंद पर स्लिप में अभिषेक शर्मा को कैच थमा दिया. युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे एक बार फिर लय में नजर आए. उन्होंने शमी पर चौके से खाता खोलने के बाद कमिंस पर भी दो चौके मारे. आयुष ने उनादकट का स्वागत भी लगातार दो चौकों के साथ किया. हर्षल ने सैम कुरेन (09) को अनिकेत वर्मा के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को दूसरा झटका दिया. आयुष भी अगले ओवर में कमिंस की गेंद को सीधे इशान किशन के हाथों में खेल गए जिससे सुपरकिंग्स पावर प्ले में तीन विकेट पर 50 रन बनाए.
लो स्कोरिंग मैच में भरपूर रोमांच
जीशान अंसारी की गेंद पर रवींद्र जडेजा भाग्यशाली रहे जब लॉन्ग ऑफ पर हर्षल ने उनका कैच टपका दिया. जडेजा ने जीशान पर छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में कामिंदु मेंडिस की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 21 रन बनाए. शिवम दुबे और ब्रेविस ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. दुबे ने शमी पर लगातार दो चौके मारे जबकि सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में पदार्पण कर रहे ब्रेविस ने 12वें ओवर में मेंडिस पर तीन छक्कों के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया. ब्रेविस ने अगले ओवर में हर्षल पर भी छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मेंडिस को कैच दे बैठे. उन्होंने 25 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका मारा.
ये भी पढ़ें…
Watch Video: RCB से हार के बाद ठेके पर पहुंच गए RR के CEO, गम भुलाने के लिए शराब का सहारा!
दिनेश कार्तिक की किस बात पर विराट कोहली ने हाथ जोड़कर मांग ली माफी