EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

यशस्वी का विकेट और हेजलवुड का रिएक्शन, भड़के जायसवाल ने सुना दी खरी खोटी, देखें वीडियो



IPL 2025 RR vs RCB Yashasvi Jaiswal vs Josh Hazlewood: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और जोश हेजलवुड के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. यह टक्कर चौथे ओवर से शुरू हुई, जो हेजलवुड का पहला ओवर था. आरसीबी 205 रन के स्कोर का बचाव कर रही थी. हेजलवुड ने जायसवाल के खिलाफ तीन डॉट गेंदों से शुरुआत की. इनमें से एक बाउंसर गेंद इतनी शानदार थी कि जायसवाल हैरान रह गए. लेकिन जायसवाल ने बेहतरीन वापसी करते हुए लगातार तीन चौके जड़ दिए.

पावरप्ले के अंतिम ओवर में जायसवाल ने पहले चार गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन फिर हेजलवुड की एक स्लोअर डिलीवरी को वे ठीक से टाइम नहीं कर सके और मिड-विकेट पर रोमारियो शेफर्ड को आसान सा कैच दे बैठे. वे 49 रन बनाकर आउट हुए. आउट होने के बाद हेजलवुड ने उन्हें सेंड-ऑफ दिया, जिसके जवाब में जायसवाल भी पलटकर कुछ कहते नजर आए. इसके बाद आरसीबी के कप्तान को अंपायर ने चेतावनी भी दी. Yashasvi Jaiswal and Josh Hazlewood Heated Moment.

इस मुकाबले में जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 11 रन से जीत दिलाई. राजस्थान रॉयल्स की टीम 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 194/9 तक ही पहुंच सकी. हेजलवुड ने 19वें ओवर में जरूरी 18 रन की जगह केवल 1 रन दिया. पूरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, जबकि ध्रुव जुरेल ने 47 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी काम नहीं आई और राजस्थान को लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी.

इससे पहले आरसीबी ने विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 205/5 का स्कोर खड़ा किया. कोहली ने 42 गेंदों में 70 और पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. अंत में टिम डेविड (23) और जितेश शर्मा (19* रन) ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को 200 पार पहुंचाया. 

अनुभवी 14 साल vs उम्र 14 वर्ष, वैभव सूर्यवंशी के दुस्साहस पर भुवनेश्वर का बदला, Video में देखिए रोमांचक भिड़ंत

सुयश शर्मा ने टोपी से रोकी बॉल, फिर भी पेनाल्टी नहीं लगी, कैसे बच गई RCB? ये है नियम

18 साल में क्रिस गेल या विराट से जो न हुआ, यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया, बनाया ऐसा रिकॉर्ड