RCB vs RR: गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को 206 रनों का लक्ष्य दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रन बनाए और अपनी टीम को 200 के आकड़े के पार पहुंचने में मदद की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी को अपने ओपनर्स कोहली और फिल सॉल्ट से ठोस शुरुआत मिली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े और पावर प्ले में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. इस बीच रियान पराग ने एक बार सॉल्ट का कैच टपकाया जो बाद में 23 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. Virat Kohli hit his fifth half-century of the season RCB gave RR a target of 206 runs
विराट के बाद पडिक्कल ने भी जड़ा पचासा
फिल सॉल्ट का विकेट सातवें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. वह वानिंदु हसरंग के शिकार बने. सॉल्ट के बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल ने अपना मास्टरक्लास दिखाया और 27 गेंद पर 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. पडिक्कल ने चार चौके और तीन छक्के लगाए. हालांकि संदीप शर्मा ने उन्हें 17वें ओवर में आउट कर दिया. इससे पहले विराट कोहली को जोफ्रा आर्चर ने नीतीश राणा के हाथों कैच कराया. विराट और पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई.
Innings Break! #RCB post a target of 2⃣0⃣0⃣+ for the first time at the M.Chinnaswamy this season 👏
Stay tuned for #RR‘s chase ⌛️
Scorecard ▶ https://t.co/mtgySHgAjc #TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/l3rswpNFd9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
टिम डेविड ने एक बार फिर खेली तेज पारी
विराट कोहली के आउट होने के बाद टिम डेविड क्रीज पर आए और टीम के लिए महत्वपूर्ण 35 रन बनाए. उनका साथ देने कप्तान रजत पाटीदार आए थे, लेकिन तीन गेंद खेलकर केवल एक के स्कोर पर वह आउट हो गए. दूसरी ओर टिम डेविड ने एक बार फिर आरसीबी की नैया को पार लगाने के लिए 15 गेंद पर 23 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनका भरपूर साथ जितेश शर्मा ने दिया. जितेश ने 10 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए. इस प्रकार आरसीबी की टीम ने आरआर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा.
आरआर के गेंदबाज नहीं छोड़ पाए प्रभाव
आरआर की गेंदबाजी आज उतनी प्रभावी नहीं रही. केवल वानिंदु हसरंगा ने 7.5 की इकॉनमी से रन दिए. बाकी सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 33 रन देकर कोहली को आउट किया. जबकि सबसे ज्यादा दो विकेट संदीप शर्मा के खाते में आए. उन्होंने 4 ओवर में 45 रन भी लुटाए. तुषार देशपांडे ने दो ओवर में 36 रन दिए और उनको पूरा स्पैल भी नहीं करने दिया गया. आज टीम में शामिल किए गए फजलहक फारुखी प्रभावित करने में नाकाम रहे और 3 ओवर में 30 रन लुटाए, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें…
पहले कोयला बोला, अब अर्जुन तेंदुलकर को बता दिया भविष्य का क्रिस गेल, आखिर कहना क्या चाहते हैं योगराज सिंह
देश करा रहा आतंकी हमले और इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को खेलना है आईपीएल, विश्वास के साथ कही यह बात