RCB vs RR: नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी करने के अलावा आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रियान पराग (Riyan Parag) के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा. असम के ऑलराउंडर ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उसके सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) का आसान कैच छोड़कर सभी को नाराज कर दिया. पराग ने जैसे ही सॉल्ट का कैच छोड़ा पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भड़क गए. महान क्रिकेटर गावस्कर ने मैच के दूसरे ओवर में आरसीबी के ओपनर फिल साल्ट का कैच छोड़ने के लिए पराग का मजाक उड़ाया. Riyan Parag droped Philip Salt catch Sunil Gavaskar reprimanded him
फारूकी की गेंद पर पराग ने छोड़ा सॉल्ट का कैच
मैच के अपने पहले ओवर में, आरआर के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने यॉर्कर फेंकने का प्रयास किया. साल्ट ने इसे आगे की ओर प्रेस करके लो फुल टॉस में बदल दिया और इसे मिड-ऑफ फील्डर के ऊपर से ले जाना चाहा, लेकिन एलिवेशन पाने में सफल नहीं हुए. मिड-ऑफ पर खड़े पराग ने तेजी से दो कदम आगे बढ़ाए और गेंद को पकड़ने के लिए आगे की ओर डाइव लगाई, लेकिन जैसे ही वह नीचे गिरे, गेंद हाथ से छटक गई. पराग इस नतीजे से खुद भी काफी निराश थे. उस समय साल्ट 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. बाद में सॉल्ट ने 26 रन बनाए.
Despite #RR pulling things back at the death, #RCB posted the first 200+ total of the season in Bengaluru! 👊
Will RCB defend it to seal their first home win this season?
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QeXtGdMkYp#IPLonJioStar 👉 #RCBvRR | LIVE NOW on Star Sports 1,… pic.twitter.com/TYT6y6a2JM
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2025
गावस्कर ने जमकर बोला पराग पर हमला
उस समय कमेंट्री बॉक्स में मौजूद गावस्कर ने पराग पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या वह उन क्रिकेटरों में से हैं जिनकी फील्डिंग कप्तानी के दबाव के कारण प्रभावित होती है. गावस्कर ने कहा, ‘रियान पराग का यह सीजन अच्छा नहीं चल रहा है. क्या कप्तानी का असर उनकी फील्डिंग पर पड़ रहा है? हमने देखा है कि कप्तानी का असर बल्लेबाजी और बल्लेबाजी पर पड़ता है, लेकिन उनके मामले में इसका असर फील्डिंग पर भी पड़ रहा है.’ कुछ और खराब फील्डिंग के कारण आरसीबी को 205 रन बनाने का मौका मिल गया.
पहले 3 मैचों में भी पराग ने की थी कप्तानी
पराग ने सीजन के पहले तीन मैचों में RR की अगुआई की थी क्योंकि सैमसन चोट के कारण केवल इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी कर रह थे. बाद में सैमसन कप्तान के रूप में लौटे, लेकिन एक बार फिर सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चोट लग गई और इस वजह से वह अगले दो मुकाबलों से बाहर हो गए. पराग ने इस साल आठ मैचों में 212 रन बनाए हैं, टॉस के बाद उन्होंने कहा कि वे सैमसन की वापसी की तारीख के बारे में निश्चित नहीं हैं लेकिन वह जयपुर में अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
पहले कोयला बोला, अब अर्जुन तेंदुलकर को बता दिया भविष्य का क्रिस गेल, आखिर कहना क्या चाहते हैं योगराज सिंह
देश करा रहा आतंकी हमले और इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को खेलना है आईपीएल, विश्वास के साथ कही यह बात