EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पहले कोयला बोला, अब अर्जुन तेंदुलकर को बता दिया भविष्य का क्रिस गेल, आखिर कहना क्या चाहते हैं योगराज सिंह



Arjun Tendulkar: टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) का मानना ​​है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को अपनी गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन फिलहाल आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है. योगराज ने अर्जुन को तब प्रशिक्षित किया था जब वह मुंबई से गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने आए थे. अब उन्होंने इस युवा खिलाड़ी के लिए एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. हाल ही में एक बातचीत में योगराज ने कहा कि अगर युवराज उन्हें अपने संरक्षण में लेते हैं और उनकी बल्लेबाजी कौशल पर काम करते हैं, तो अर्जुन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अगले ‘क्रिस गेल’ बन सकते हैं. First he said coal now called Arjun Tendulkar future Chris Gayle big statement by Yograj Singh

अर्जुन को युवराज सिंह से ट्रेनिंग लेने की सलाह

योगराज सिंह ने क्रिकेटनेक्स्ट से कहा, ‘अर्जुन के संदर्भ में, मैंने कहा कि उसकी गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए. लेकिन अगर युवराज सचिन के बेटे को तीन महीने के लिए अपने संरक्षण में ले लेते हैं, तो मैं शर्त लगाता हूं कि वह अगला क्रिस गेल बन जाएगा. अक्सर ऐसा होता है कि अगर कोई तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर से गुजरता है, तो वह प्रभावी रूप से गेंदबाजी नहीं कर पाता. मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप दिया जाना चाहिए.’

युवराज ने अभिषेक शर्मा की प्रतिभा खोजी

इससे पहले, योगराज सिंह ने खुलासा किया था कि उनके बेटे ने पहली बार पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) द्वारा आयोजित विभिन्न आयु-समूह टूर्नामेंटों के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की प्रतिभा की खोज की थी. जब युवराज ने पीसीए से अभिषेक के आंकड़े मांगे, तो उन्होंने उसे गेंदबाज के रूप में सूचीबद्ध किया था. योगराज ने न्यूज 18 पंजाबी से कहा, ‘जब हमने पीसीए और कोचों से अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की सूची मांगी. क्या आप जानते हैं उन्होंने क्या कहा? सर, वह एक गेंदबाज है. वह गेंदबाजी करता है. युवी ने कहा, ‘आप बस उसके प्रदर्शन के रिकॉर्ड देखें.’ इसलिए, जब हमने रिकॉर्ड देखा, तो अभिषेक के नाम पहले से ही 24 शतक थे. युवी ने कहा, ‘आप गलत जानकारी क्यों दे रहे हैं? क्यों? इस आदमी ने 24 शतक बनाए हैं.’ यह छह या सात साल पहले की बात है.’

अर्जुन को बल्लेबाज बनाना चाहते हैं योगराज सिंह

उन्होंने कहा, ‘और जब युवी ने मुझे वह रिकॉर्ड भेजा, तो उसने कहा, ‘पापा, इस खिलाड़ी को देखो.’ मैंने कहा, देखो, यह सब जानकारी साझा करने के बारे में है. यही समस्या है: कुछ लोग अपना करियर बनाने के बजाय ईर्ष्या के कारण खिलाड़ी को खत्म करना चाहते हैं.’ कुछ समय पहले की बात है, जब योगराज ने सचिन के बेटे को कुछ दिनों की ट्रेनिंग दी थी तो उन्हें कोयला करार दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने इस पर कोई और टिप्पणी नहीं की थी. योगराज ने पहले भी एक बाह कहा है कि अर्जुन में बल्लेबाज बनने के सारे गुण मौजूद हैं, गेंदबाजी से उन्हें दूरी बनानी चाहिए.

ये भी पढ़ें…

Gautam Gambhir Death Threat : आई किल यू! किसने दी गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी

MI vs SRH, IPL 2025: क्लासेन के ‘क्लास’ पर ‘हिटमैन’ का तूफान भारी, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया