EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

11 साल पहले देखा 50 शतकों का सपना, 2025 में भविष्यवाणी की तरह हुआ पूरा, हैरान हुआ विश्व क्रिकेट



Anamul Haque Bijoy 50 Centuries in Domestic Cricket: कोई सपना देखे तो बड़ा देखे. क्रिकेटर अगर बैट्समैन हो तो सपना देखेगा तो शतकों के बारे में ही सोचेगा. बांग्लादेश के खिलाड़ी अनामुल हक के साथ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने क्रिकेट में अपने 50 शतकों का सपना पूरा किया है. अनामुल हक बिजॉय 50 पेशेवर शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं. इस तरह उन्होंने 11 साल बाद, 2014 में किए गए अपने उस वादे को पूरा किया जो उन्होंने अपनी डायरी में लिखा था.

अनामुल ने 2008-09 सीजन में फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था. 2012-13 में उन्हें बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला. उन्होंने तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मैट में देश का प्रतिनिधित्व किया. वनडे में उन्होंने 49 मैचों में 29.39 की औसत से 1,352 रन बनाए, जो उनका सबसे सफल फॉर्मैट रहा. इस फॉर्मैट में उनके तीन शतक ही उनके इंटरनेशनल करियर के इकलौते शतक हैं. टेस्ट में 10 पारियों में वे कभी 25 रन तक नहीं पहुंचे, जबकि 20 टी20 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया. तीनों फॉर्मैट में टीम से बाहर होने के बावजूद अनामुल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए. उनके कुछ अहम लक्ष्यों में 50 शतक भी शामिल थे.

डायरी में लिखे वादे को किया पूरा 

8 फरवरी 2025 को अनामुल ने अपनी डायरी का एक पन्ना शेयर किया, जिसमें 8 सितंबर 2014 को लिखा था. बंगाली भाषा में अपनी डायरी के नोट में उन्होंने लिखा, “2025-এর ওই বছর শেষ হওয়ার আগে আমার সেঞ্চুরি থাকবে ৫০টা”, जिसका अर्थ है, “2025 खत्म होने से पहले मेरे शतक 50 हो जाएंगे.” उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ ईश्वर का भी धन्यवाद किया. अनामुल ने लिखा, “सिर्फ अल्लाह ही जानता है, क्रिकेट मेरी जिंदगी के लिए क्या मायने रखता है! मैं आश्चर्यचकित हूँ, अल्लाह वह नहीं लौटाता जो तुम अपने दिल से मांगते हो.”

इसी साल मार्च तक अनामुल हक के नाम 47 शतक थे. फिर उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग में गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के लिए एक ही हफ्ते में दो शतक जड़े. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ 143 गेंदों में नाबाद 149 और गुलशन के खिलाफ 142 गेंदों में नाबाद 144. 21 अप्रैल को लेजेंड्स ऑफ रुपगंज के खिलाफ उन्होंने 105 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाकर 50 शतकों का ऐतिहासिक आंकड़ा छू लिया. इस समय अनामुल बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा पेशेवर शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

बांग्लादेशी खिलाड़ियों के सर्वाधिक शतक (21 अप्रैल 2025 तक)

अनामुल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 24 और लिस्ट ए क्रिकेट में 23 शतक लगाए, जबकि टी20 क्रिकेट में उनके नाम पर 3 शतक रिकॉर्डेड हैं. अनामुल के पीछे बांग्लादेश नईम इस्लाम हैं, जिनके नाम पर कुल 46 शतक हैं, जबकि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल तीसरे स्थान पर हैं,  जिन्होंने 45 शतक लगाए हैं. 

अनामुल हक: 24 फर्स्ट क्लास, 23 लिस्ट ए, 3 टी20 – कुल 50 शतक

नईम इस्लाम: 33 फर्स्ट क्लास, 13 लिस्ट ए, 0 टी20 – कुल 46 शतक

तमीम इकबाल: 17 फर्स्ट क्लास, 24 लिस्ट ए, 4 टी20 – कुल 45 शतक

पिच सही, बल्लेबाजों में आत्मविश्वास नहीं, अपनी KKR पर ही भड़के ड्वेन ब्रावो, गिनाए हार के कारण

कोलकाता में हर्षा भोगले ने कमेंट्री क्यों नहीं की? क्या CAB का था दबाव, खुद किया खुलासा

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना, निकोलस पूरन को भी मिला बड़ा सम्मान