Anaya Bangar: ‘फोन पकड़ने से पहले…’, बेस्ट फ्रेंड से मिलीं अनाया बांगर, सरफराज और मुशीर के साथ शेयर की बचपन की यादें
Anaya Bangar with Sarfaraz Khan and his Family: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजयबांगर की बेटी अनायाबांगर ने मंगलवार को अपने बचपन के दोस्त सरफराज खान से मुलाकात की. अनाया और सरफराज ने मुंबई में एक साथ क्रिकेट खेलते हुए बचपन बिताया है. अनाया ने सरफराज के परिवार के साथ समय बिताया और भारत के टेस्ट क्रिकेटर के छोटे बेटे रोमाना जहूर की कुछ प्यारी तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. 26 दिसंबर 2000 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मीं अनाया का क्रिकेट के प्रति उनका जुनून बचपन से ही था और उन्होंने अपने क्रिकेटिंग सफर की शुरुआत मुंबई के प्रसिद्ध क्लब ‘इस्लाम जिमखाना’ से की. यहीं पर उन्होंने सरफराज और मुशीर के साथ क्रिकेट के गुर सीखे थे.
25 वर्षीय अनाया ने पिछले साल सार्वजनिक रूप से अपना ट्रांजिशन साझा किया था. वे हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बाद अपनी नई पहचान के साथ सामने आई हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की संतान अनाया पहले आर्यन बांगर के नाम से जानी जाती थीं. अनाया ने इंस्टाग्राम पर सरफराज के पिता नौशाद, भाई मोइन और उनके छोटे बेटे के साथ तस्वीरें शेयर कीं. अनाया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हमने फोन पकड़ने से पहले बल्ला पकड़ा था. शुरुआत से ही दोस्त. मुशीर खान तुम्हें बहुत मिस किया.” सरफराज का छोटा भाई मुशीर खान इस समय आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं. Anaya Bangar with Sarfaraz Khan and Musheer Khan.
सरफराज ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अनाया के साथ मुलाकात की खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, “आज का दिन बहुत खास है. एक साल हो गया जब हमने थार खरीदी थी. उसे मॉडिफाई भी किया. और आज का दिन इसलिए और खास है क्योंकि मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त अनाया बांगर से तीन साल बाद मिल रहा हूं.”
हाल ही में अनाया ने अपने ट्रांजिशन के बाद पेशेवर क्रिकेट खेलने की उम्मीदों को लेकर सामने आईं चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे समाज की सोच और क्रिकेट प्रणाली ने उन्हें हाशिए पर ला दिया. अनाया ने ‘ललनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मेरे पापा सिर्फ यह सच कह रहे थे कि क्रिकेट में अब मेरे लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए मैंने तय किया कि अब मुझे खुद के लिए खड़ा होना होगा.” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने आत्महत्या तक के बारे में सोचा. अनाया ने कहा, “मुझे आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे, क्योंकि मुझे लगने लगा था कि पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है.” हालांकि उनका परिवार उनके साथ खड़ा रहा, लेकिन सामाजिक और क्रिकेट सिस्टम से उन्हें कोई सहारा नहीं मिला.
इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ क्रिकेटरों ने आपत्तिजनक तस्वीरें भेजीं और कई मौकों पर उन्हें अपशब्द कहे गए. अनाया ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा, “कुछ क्रिकेटरों ने मुझे बिना किसी बात के न्यूड तस्वीरें भेजीं. एक व्यक्ति सबके सामने मुझे गालियां देता था और फिर अकेले में आकर मेरी तस्वीरें मांगता था. एक बार जब मैं भारत में थी, मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति बताई, तो उसने कहा. ‘चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं.’”
अनाया का मुंबई से यूके तक का सफर
अनाया ने अपनी स्कूली पढ़ाई डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा से पूरी की और बाद में रिजवी कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. अनाया का क्रिकेट करियर सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के लीसेस्टरशायर में ‘हिंकले क्रिकेट क्लब’ की ओर से भी प्रतिनिधित्व किया. वर्ष 2023 में अनाया ने अपनी असली पहचान को अपनाने का साहसिक फैसला लिया और हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी व जेंडर-एफर्मिंग सर्जरी के जरिए ट्रांसजेंडर महिला बनने की प्रक्रिया पूरी की. वर्तमान में वे यूके के मैनचेस्टर शहर में रह रही हैं और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में सक्रिय हैं, जहां वे इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी यात्रा साझा करती हैं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही हैं.
वेंकटेश अय्यर के विकेट पर गिल का आक्रामक जश्न, कमेंटेटर्स भी हैरान, खुद बताया- क्यों दिखाया ये अंदाज, देखें Video
‘इसमें कोई ढिलाई नहीं हो सकती’, कप्तान रोहित शर्मा को मिली सख्त हिदायत, सोच समझ कर करें फैसला
वैभव सूर्यवंशी के संस्कार, धोनी से मिले तो पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें Video