IPL 2025: रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे ईडन गार्डन्स में किसी भी आईपीएल मैच के लिए हर्षा भोगले और साइमन डोल को कमेंट्री ड्यूटी की अनुमति न दें. कोलकाता के इस प्रतिष्ठित स्थल को मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन में छह और खेलों की मेजबानी करनी है, जिसमें गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के चार घरेलू मैच, क्वालीफायर 2 और फाइनल शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि सीएबी ने ईडन गार्डन्स क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के खिलाफ दोनों के गुस्से के मद्देनजर भोगले और डूल को रेड फ्लैग कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुखर्जी को सीएबी का समर्थन प्राप्त है, जिन्हें लगता है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वे केवल बीसीसीआई की नियम पुस्तिका में दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे थे. CAB wants to ban Harsha Bhogle and Simon Doull in Kolkata wrote a letter to BCCI
पिच को लेकर की थी क्यूरेटर की आलोचना
बीसीसीआई के नियम कहते हैं कि किसी भी आईपीएल फ्रैंचाइजी को पिच की प्रकृति पर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए. बीसीसीआई ने अब तक इस पत्र का जवाब नहीं दिया है, लेकिन सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर के घरेलू मैच यह देखना अभी बाकी है कि ये दोनों कोलकाता में होने वाले बाकी आईपीएल मैचों में कमेंट्री के लिए लौटेंगे या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर प्रबंधन इस बात से खुश नहीं था कि पिछले महीने कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में सुजान ने उन्हें स्पिन के अनुकूल सतह मुहैया कराने से इनकार कर दिया था. मैच में उनके मुख्य स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 43 रन लुटाए थे.
Records were shattered 💥
Thrillers were played 🤩
New talents emerged, while greats rose to the occasion 🙌Week 4⃣ of #TATAIPL 2025 took it up a notch 👏
🔽 Click below to relive the 𝙏𝙤𝙥 𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩𝙨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2025
हर्षा भोगले ने सुजन मुखर्जी पर बोला था हमला
भोगले ने केकेआर के ‘होम एडवांटेज’ के प्रति कोई सम्मान न दिखाने के लिए सुजन पर हमला बोला था. अगर वे घर पर खेल रहे हैं, तो उन्हें ऐसे ट्रैक मिलने चाहिए जो उनके गेंदबाजों के लिए उपयुक्त हों. केकेआर के साथ ऐसा नहीं हुआ. भोगले ने कहा, ‘मैंने केकेआर के क्यूरेटर द्वारा कही गई कुछ बातें सुनी हैं. अगर मैं केकेआर के कैंप में हूं, तो मैं उनकी कही गई बातों से बेहद नाखुश हूं क्योंकि मैं 120 की सतह की मांग नहीं कर रहा हूं. मैं बस इतना कह रहा हूं कि मुझे ऐसी सतह दीजिए जहां मेरे गेंदबाज मैच जीत सकें. यह कहना कि, ‘माफ करें, हम ऐसी पिच तैयार नहीं करते…’ नहीं होनी चाहिए.’
Clear minds 😇
Sharper plans 📝From prep talks to mindset hacks, here’s what fuels their edge 🙌
🎥 Enter the 𝙈𝙖𝙨𝙩𝙚𝙧𝙢𝙞𝙣𝙙 𝙕𝙤𝙣𝙚 with @KKRiders‘ Head Coach Chandrakant Pandit & @gujarat_titans‘ Director of Cricket, Vikram Solanki 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2025
क्या कहा था साइमन डूल ने
पैनल में शामिल साइमन डोल ने कहा था कि यदि ईडन गार्डेंस के क्यूरेटर अपने रुख पर कायम रहते हैं तो केकेआर को कोलकाता से बाहर निकलकर नया घर ढूंढ लेना चाहिए. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘अगर वह इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है कि घरेलू टीम क्या चाहती है. मेरा मतलब है कि वे स्टेडियम की फीस दे रहे हैं, वे आईपीएल में जो कुछ हो रहा है उसके लिए भुगतान कर रहे हैं लेकिन अगर वह अभी भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है कि घरेलू टीम क्या चाहती है, तो बस फ्रेंचाइजी को कहीं और ले जाएं. उसका काम खेल पर राय देना नहीं है. इसके लिए उसे भुगतान नहीं किया जाता है.’
पिच क्यूरेटन ने दी थी प्रतिक्रिया
पिछले महीने रेवस्पोर्ट्स से बात करते हुए सुजन ने बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों को दोहराते हुए आलोचनाओं पर पलटवार किया था और कहा था कि टीमों और खिलाड़ियों को पिच तैयारियों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. सुजन ने 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के बाद ईडन गार्डन्स के मुख्य क्यूरेटर के रूप में प्रबीर मुखर्जी के इस्तीफे के बाद उनकी जगह ली थी. सुजन ने कहा, ‘मुझे इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि हर्षा भोगले या साइमन डूल ने क्या कहा. मेरे लिए यह मायने रखता है कि दर्शक और मेरा संघ विकेट के बारे में क्या कहते हैं. मैं एक अच्छा खेल-अनुकूल विकेट तैयार करने के लिए बीसीसीआई के प्रति जवाबदेह हूं.’
ये भी पढ़ें…
BCCI Central Contract 2024-25: विराट-रोहित A+ में कायम, ईशान-श्रेयस की वापसी से फैंस खुश
MI के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी CSK, जानिए इसकी पीछे की वजह