20 साल हो गए मुझे यहां…” विराट कोहली का पंजाबी बैंटर वायरल, हरप्रीत बरार रह गए शांत, देखें वीडियो |Virat Kohli
Virat Kohli: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) के मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 54 गेंदों में नाबाद 73 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाय. अपनी इस लाजवाब बल्लेबाजी के साथ-साथ विराट मैदान पर अपने चिर-परिचित एग्रेसिव अंदाज में भी नजर आए.
मैच के दौरान एक मजेदार वाकया तब हुआ जब पंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बरार गेंदबाजी कर रहे थे. कोहली और बरार के बीच हल्की-फुल्की पंजाबी में बातचीत कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
बीच मैदान पर क्या बोले विराट?
विराट कोहली ने हरप्रीत बरार से पंजाबी में कहा “मुझे 20 साल हो गए हैं यहां. मैं तुम्हारे कोच को भी जानता हूं. अब लगता है तुम्हारा हाथ सही हो गया है, तो तेज गेंद फेंक कर स्टंप उड़ा देगा.”
हालांकि यह मजाकिया लहजे में कही गई बात थी, लेकिन कोहली के अंदाज को देखकर पहली नजर में लग सकता था कि वह गुस्से में हैं. हरप्रीत बरार ने विराट की इस बात पर मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी और बगैर किसी बहस के वापस बॉलिंग की तैयारी करने लगे. फैंस को यह पल काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है. विराट का यह पंजाबी स्टाइल और मैदान पर उनका जोशीला एटीट्यूड एक बार फिर लोगों के दिल जीत रहा है.