EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

14 साल का बिहार का सबसे नन्हा आईपीएल खिलाड़ी, जानें क्या है उनकी आईपीएल सैलरी



IPL 2025: आईपीएल 2025 में इतिहास रचते हुए महज 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू किया. इतनी कम उम्र में किसी खिलाड़ी का आईपीएल जैसे बड़े मंच पर उतरना अपने आप में बड़ी बात है. लेकिन, इससे भी बड़ी चर्चा है उनकी आईपीएल सैलरी, जिसने सभी को चौंका दिया है.

1.1 करोड़ की बड़ी बोली से बने करोड़पति

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 2025 की मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था. इतनी बड़ी रकम किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होती है, लेकिन वैभव की उम्र को देखते हुए यह सौदा ऐतिहासिक बन गया.

14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू

14 साल और 23 दिन की उम्र में डेब्यू करते हुए उन्होंने आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू नहीं किया था.

राजस्थान रॉयल्स का विश्वास

राजस्थान रॉयल्स जैसी अनुभवी टीम ने जिस तरह से वैभव पर भरोसा जताया. वह इस बात का संकेत है कि टीम उनके टैलेंट और भविष्य की संभावना को लेकर गंभीर है. टीम ने उन्हें केवल स्क्वाड में शामिल नहीं किया, बल्कि मैदान पर उतार कर यह साबित कर दिया कि वे उनमें संभावनाएं देख रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में जड़ा शतक

वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन घरेलू स्तर पर भी शानदार रहा है. उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा. इस प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें इतनी कम उम्र में आईपीएल में खेलने का मौका मिला.

भविष्य में मिल सकती है और भी ऊंची सैलरी

अगर वैभव आईपीएल 2025 में अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सबको प्रभावित करते हैं, तो आने वाले वर्षों में उनकी सैलरी और ब्रांड वैल्यू दोनों में भारी इजाफा होना तय है. विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट जैसे रास्ते भी उनके लिए खुल सकते हैं.

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ. उनके पिता संजीव सूर्यवंशी एक किसान हैं, जिन्होंने अपने बेटे के क्रिकेटिंग सपनों को साकार करने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी.​

इसे भी पढ़ें: क्या सोना नहीं रहा दुनिया का कीमती मेटल? अनिल अग्रवाल बोले- कॉपर है नया सुपर मेटल!

नई मिसाल कायम कर रहे वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी न केवल अपनी उम्र, बल्कि अपने टैलेंट और आत्मविश्वास के दम पर क्रिकेट की दुनिया में नई मिसाल कायम कर रहे हैं. 1.1 करोड़ रुपये की आईपीएल सैलरी के साथ उन्होंने एक नई शुरुआत की है, जो आगे चलकर भारतीय क्रिकेट का भविष्य तय कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया कर्मचारी के बेटे का कमाल! कभी कम्यूटर खरीदने के नहीं थे पैसे, आज बना रहे उद्यमी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.