LSG vs RR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 36 में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खेलाफ अपने घरेलू मैदान पर 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर आखिरी ओवर में लड़खड़ा गई और 9 रन नहीं बना पाई. आवेश खान ने गेंदबाजी की और आरआर को 9 रन बनाने से रोक दिया. आरआर की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे छोटे उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू किया. सूर्यवंशी ने शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. उन्होंने अगले ओवर में आवेश खान की पहली गेंद को भी स्टैंड में पहुंचाया. अपने डेब्यू मैच में सूर्यवंशी ने 20 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंद पर 74 रन जड़कर अपने मास्टरक्लास का परिचय दिया. दोनों ने मिलकर आरआर को शानदार शुरुआत दी, लेकिन बाद के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए. RR fourth consecutive defeat 14 year old Vaibhav Suryavanshi did wonders in debut LSG won by 2 runs
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने एडेन मारक्रम और आयुष बडोनी के अर्धशतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 180 रन बनाए. मारक्रम ने 45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 66 रन की पारी खेलने के अलावा आयुष बडोनी (50) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी भी की. बडोनी ने 34 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. अब्दुल समद (नाबाद 30, 10 गेंद) ने पारी के अंतिम ओवर में संदीप शर्मा पर चार छक्कों से 27 रन जोड़कर टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचाया. रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए.
𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मारक्रम ने जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में शिमरोन हेटमायर ने मिचेल मार्श (04) का शानदार कैच लपककर रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई. निकोलस पूरन (11) ने आर्चर पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला जब शुभम दुबे ने उनका कैच टपका दिया. पूरन हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और संदीप शर्मा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्हें पगबाधा कर दिया. सुपर जाइंट्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 46 रन बनाए.
अब्दुल समद ने 10 गें पर बनाए 30 रन
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी का संकेत देने वाले कप्तान पंत एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ तीन रन बनाने के बाद वानिंदु हसरंगा गेंद पर ध्रुव जुरेल को आसान कैच दे बैठे जिससे सुपर जाइंट्स का स्कोर तीन विकेट पर 54 रन हो गया. मारक्रम और आयुष बडोनी ने इसके बाद पारी को संभाला. बडोनी ने तुषार देशपांडे पर चौका मारा जबकि मारक्रम ने हसरंगा पर लगातार दो छक्के जड़े. मारक्रम ने संदीप की गेंद पर तीन रन के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. मारक्रम ने महेश तीक्षणा पर छक्का और फिर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. समद ने अंतिम ओवर में संदीप पर चार छक्कों के साथ टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें…
BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता तो इस आईपीएल टीम के कोच बन गए अभिषेक नायर
Watch Video: ‘जिय हो बिहार के लाला’, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर जड़ा छक्का